Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज

Published : Dec 11, 2025, 05:05 PM IST

बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार को कई फ़िल्में रिलीज हो रही हैं। दर्शकों को बड़े पर्दे पर रोमांस, कॉमेडी से लेकर एक्शन थ्रिलर तक शामिल हैं। जानिए दिसंबर के दूसरे शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर आ रहीं सभी फिल्मों के बारे में…

PREV
17
फिल्म : किस किसको प्यार करूं 2

जॉनर : रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा

स्टार कास्ट : कपिल शर्मा, वरीना हुसैन, त्रिधा चौधरी, आयशा खान, पारुल गुलाटी, मनजोत सिंह

डायरेक्टर : अनुकल्प गोस्वामी

27
फिल्म : शोले : द फाइनल कट

जॉनर : एक्शन ड्रामा

स्टार कास्ट : धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, अमजद खान, जया बच्चन

डायरेक्टर : रमेश सिप्पी

37
फिल्म : अखंड 2 : तांडवम (Akhanda 2: Thaandavam)

जॉनर : फंतासी एक्शन ड्रामा

स्टार कास्ट : नंदमुरी बालकृष्ण, संयुक्ता, आदि पिनीसेट्टी, हर्षाली मल्होत्रा, जगपति बाबू, कबीर दुहान सिंह और सास्वत चटर्जी

डायरेक्टर : बोयापति श्रीनू

47
फिल्म : वा वाथियार (Vaa Vaathiyaar)

जॉनर : एक्शन कॉमेडी (तमिल)

स्टार कास्ट : कार्थी, सत्यराज, कृति शेट्टी, राजकिरण, आनंदराज

डायरेक्टर : नालन कुमारासामी

57
फिल्म : महास्नेह (Mahasneha)

जॉनर : एडवेंचर माइथोलॉजिकल थ्रिलर (तमिल)

स्टार कास्ट : वेमल, श्रुति डांगे, योगी बाबू, जॉन विजय, महिमा गुप्ता, कबीर दुहान सिंह

डायरेक्टर : दिनेश कलईसेल्वन

67
फिल्म : मोगली (Mowgli)

जॉनर : एक्शन एडवेंचर ड्रामा (तेलुगु)

स्टार कास्ट : रोशन कनकला, साक्षी महदोलकर, बंडी सरोज कुमार, हर्षा छेमुदू

डायरेक्टर : संदीप राज

77
फिल्म : लॉकडाउन (Lockdown)

जॉनर : ड्रामा साइकोलॉजी (तमिल)

स्टार कास्ट : अनुपमा परमेश्वन, चार्ल, निरोसन, प्रिया कोढाई वेंकट, लिविंगस्टोन

डायरेक्टर : ए आर जीवा

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories