2025 के 6 धुरंधर डायरेक्टर, एक की फिल्म 1000Cr+ तो एक की मूवी को हुआ 915% प्रॉफिट

Published : Dec 30, 2025, 02:12 PM IST

2025 को खत्म होने में कुछ दिन बचे हैं और फिर नया साल यानी 2026 की शुरुआत होगी। इस मौके पर आपको इस साल के उन धुरंधर डायरेक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सबसे ज्यादा सक्सेसफुल रहे और जिनकी फिल्मों ने अच्छा खासा प्रॉफिस कमाया। पढ़ते हैं डिटेल…

PREV
17
2025 के सक्सेसफुल डायरेक्टर्स

2025 में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाके देखने को मिले। इस साल कुछ फिल्मों ने तो रिकॉर्ड तोड़ कमाई और जबरदस्त प्रॉफिट भी कमाया। कुछ मूवीज की कमाई देखकर तो ट्रेड एनालिस्ट्स भी चौंक गए। आइए, जानते हैं इस साल की सबसे सक्सेसफुल और प्रॉफिटेबल फिल्मों के डायरेक्टर्स के बारे में।

27
आदित्य धर

डायरेक्टर आदित्य धर ने 2025 में गजब ही कर दिखाया। साल के आखिरी महीने में रिलीज हुई उनकी फिल्म धुरंधर अभी भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है। फिल्म की रिलीज को 25 दिन हो गए हैं और इसने वर्ल्डवाइड 1113.75 करोड़ का कारोबार कर लिया है। बता दें कि मूवी का बजट 140 करोड़ है। इसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, राकेश बेदी लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें... 10 साल की 10 सबसे कमाऊ फिल्में, एक 2000Cr पार-2 ने कमाए 1000 करोड़ से ज्यादा

37
लक्ष्मण उटेकर

डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर की फिल्म छावा ने भी इस साल बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया। छावा इस साल बॉलीवुड की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी है। फिल्म ने 809 करोड़ कमाए जबकि इसका बजट 130 करोड़ था। फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे।

47
ऋषभ शेट्टी

डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने भी 2025 में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया और ताबड़तोड़ नोट छापे। फिल्म में ऋषभ के साथ जयराम, रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया लीड रोल में थे। फिल्म ने 900 करोड़ का बिजनेस किया और इसका बजट 125 करोड़ था।

57
मोहित सूरी

डायरेक्टर मोहित सूरी का जलवा भी इस साल देखने को मिला। उन्होंने 2 नए कलाकरों के साथ फिल्म सैयारा बनाई और इसने रिलीज के साथ ही लोगों को दीवाना बना दिया। लंबे समय तक सिनेमाघर हाउसफुल रहे। अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस मूवी ने 579 करोड़ का बिजनेस किया जबकि इसका बजट 45 करोड़ ही था।

67
मिलाप जावेरी

डायरेक्टर मिलाप जावेरी की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत ने तो उम्मीद से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की इस फिल्म का बजट महज 25 करोड़ था और इसने 112.03 करोड़ का कारोबार किया। खबरों की मानें तो फिल्म को 243% प्रॉफिट हुआ।

77
डोमिनिक अरुण

डायरेक्टर डोमिनिक अरुण की फिल्म लोका चैप्टर 1 इस साल चुपके से रिलीज हुई और इसकी कहानी और कास्ट ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया। कल्याणी प्रियदर्शन, नेस्लेन, सैंडी, चंदू सलीम कुमार और अरुण कुरियन के साथ वाली इस मूवी का बजट 30 करोड़ था और इसने 303.2 करोड़ कमाए। बता दें कि फिल्म को 915% प्रॉफिट हुआ।

ये भी पढ़ें... प्रभास पर 3000Cr का दांव, 8 फिल्मों से मचाएंगे गदर-2 आएंगी 2026 में बाकी 2027-28 तक

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories