नया साल 2026 शुरू हो गया है। इस साल के लिए कईयों ने काफी सारी प्लानिंग बनाकर रखी होंगी। वहीं, मनोरंजन जगत में कई धमाके देखने को मिलेंगे। नए साल के पहले दिन सिनेमाघरों में जोरदार धमाका देखने को मिलेगा। बता दें कि एकसाथ 10 फिल्में रिलीज हो रही हैं।
साल 2026 के पहले दिन सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगु के साथ गुजराती और मराठी भाषाओं की फिल्में रिलीज हो रही है। ये फिल्में सस्पेंस, थ्रिलर, एक्शन के साथ कॉमेडी से भरी पड़ी है। आइए, जानते हैं इनके बारे में…
28
फिल्म इक्कीस
वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस इन दिनों काफी चर्चा में हैं। मूवी 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसमें अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं। फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन हैं। ये एक वॉर ड्रामा फिल्म है।
फिल्म साइको सिद्धार्थ एक तेलुगु फिल्म है, जो 1 जनवरी को रिलीज हो रही है। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसके डायरेक्टर वरुण रेड्डी हैं। इसमें यामिनी भास्कर, श्री नंदु, प्रद्युम्ना बिल्लुरी, नरसिम्हा एस, साक्षी चतुर्वेदी, प्रियंका रेबेकाह श्रीनिवास, बॉबी रताकोंडा, नार्सिंग वाडेकर लीड रोल में हैं। वहीं, सहकुतुंबानाम एक तेलुगु कॉमेडी फिल्म है। इसके डायरेक्टर उदय शर्मा है। इसमें राम किरण, मेधा अक्स, राजेंद्र प्रसाद लीड रोल में हैं।
48
फिल्म क्रांतिज्योती विद्यालय मराठी माध्यम
फिल्म क्रांतिज्योती विद्यालय मराठी माध्यम एक मराठी फिल्म जो 1 जनवरी को रिलीज हो रही हैं। इसके डायरेक्टर हेमन्त ढोमे हैं। फिल्म में सचिन खेडेकर, अमेय वाघ, सिद्धार्थ चांदेकर आणि प्राजक्ता कोली, क्षिती जोग लीड रोल में हैं। ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है।
58
फिल्म द हाउसमैड
फिल्म द हाउसमैड एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जो 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस इंग्लिश के डायरेक्टर पॉल फेग हैं। इसमें सिडनी स्वीनी, ब्रैंडन स्केनार, अमांडा सेफ्राइड लीड रोल में हैं।
68
फिल्म तीर्थरूपा थंडेयावरिगे-मैजिक
फिल्म तीर्थरूपा थंडेयावरिगे एक कन्नड़ फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसके राइटर-डायरेक्टर रामेनहल्ली जगन्नाथ हैं। इसमें निहार मुकेश, रचना इंदर, सीथरा, रवींद्र विजय, राजेश नटरांगा लीड रोल में हैं। वहीं, फिल्म मैजिक एक मराठी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसके डायरेक्टर रवींद्र विजया कर्मकार हैं। इसमें जितेंद्र जोशी, जूई भागवत और अभिजीत जुंजारराव लीड रोल में हैं। ये दोनों ही फिल्म 1 जनवरी को रिलीज हो रही हैं।
78
फिल्म वानावीरा-मैडम
फिल्म वानावीरा एक तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस अविनाश थिरुवेदुला ने डायरेक्ट किया है। 1 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म में अविनाश थिरुवेदुला, सिमरन चौधरी, श्री नायडू, कोना वेंकट, सत्या लीड रोल में हैं। मैडम एक तेलुगु ड्रामा फिल्म है। इसे वामसी कृष्ण मल्ला ने डायरेक्ट किया है। इसमें हर्षा गंगावरपु, ललिता विश्वनाथ, लक्ष्मी माधवी लीड रोल में हैं।
88
फिल्म बिचारो बैचलर
फिल्म बिचारो बैचलर एक गुजराती कॉमेडी फिल्म है। इसके डायरेक्टर विपुल शर्मा हैं। इसमें तुषार साधु, ट्विंकल पटेल, जैमिनी त्रिवेदी, प्रशांत बरोट लीड रोल में हैं। ये मूवी भी 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।