2025 की वो 5 आइकॉनिक फिल्में, जिनकी कमाई में बन जाए धुरंधर जैसी 26 मूवीज

Published : Dec 31, 2025, 06:32 PM IST

चंद घंटों बाद नया साल 2026 शुरू हो जाएगा और 2025 को सभी अलविदा कहेंगे। 2025 में काफी कुछ देखने और सुनने को मिला। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने भी कई उतार-चढ़ाव देखे। इसी बीच आपको 2025 की उन आइकॉनिक फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो सालों साल याद रहेगी।

PREV
16
2025 की शानदार फिल्में

2025 में वैसे तो कई फिल्में रिलीज हुई, लेकिन 5 फिल्में ऐसी रही जिनका जलवा सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला। इन पांचों फिल्मों का टोटल कलेक्शन 3742 करोड़ रहा। इस कमाई का आंकलन करें तो धुरंधर जैसी 26 फिल्में बन सकती हैं। बता दें कि धुरंधर का बजट 140 करोड़ के करीब हैं।

26
फिल्म धुरंधर

डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ये एक स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन लीड रोल में हैं। इसे जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने प्रोड्यूस किया। 140 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 1128.63 करोड़ कमा लिए हैं।

ये भी पढ़ें... 2025 में आई रियल स्टोरी पर बनी 6 फिल्में, कोई फंसी विवाद में किसी ने BO पर जमाया रंग

36
फिल्म कांतारा चैप्टर 1

डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का भी 2025 में जबरदस्त धमाका देखने को मिला। कन्नड़ भाषा की इस माइथोलॉजिकल एक्शन फिल्म में ऋषभ के साथ जयराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया लीड रोल में थे। फिल्म को विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा ने होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। ये फिल्म इस साल की आइकॉनिक फिल्मों में से एक कहलाई। 125 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 900 करोड़ का बिजनेस किया।

46
फिल्म छावा

डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा 2025 में छाई रही। ये एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है, जो मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक संभाजी के जीवन पर बेस्ड थी। शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा पर आधारित इस फिल्म को दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया। फिल्म में विक्की कौशल, अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में थे। 130 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म 809 करोड़ का बिजनेस किया।

56
फिल्म सैयारा

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सैयारा ने 2025 में लोगों को दीवाना बना दिया। इसमें नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में थे। डायरेक्टर मोहित सूरी की इस फिल्म की खुमारी सालों साल लोगों में रहेगी। प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट और भूषण कुमार की फिल्म का बजट 45 करोड़ था और इसने 579 करोड़ का कारोबार किया।

66
फिल्म महावतार नरसिम्हा

एनिमेटेड डिवोशनल फिल्म महावतार नरसिम्हा ने भी बॉक्स ऑफिस पर गजब ढाया। डायरेक्टर अश्विन कुमार की फिल्म की पटकथा जयपूर्णा दास ने लिखी। क्लीम प्रोडक्शंस ने इसका निर्माण किया और होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी ये फिल्म विष्णु के दस अवतारों पर आधारित थी। 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 325 करोड़ का कलेक्शन किया।

ये भी पढ़ें... धर्मेंद्र की वो आखिरी 5 फिल्में, BOX OFFICE पर 3 महाडिजास्टर-एक 300 करोड़ पार

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories