71st National Film Awards: द साइलेंट एपिडेमिक ने जीता सर्वश्रेष्ठ गैर फीचर फिल्म पुरस्कार

Published : Sep 24, 2025, 07:30 PM IST
The Silent Epidemic

सार

द साइलेंट एपिडेमिक डॉक्यूमेंट्री को 71वें राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ गैर फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है। इसे राहगीरी फाउंडेशन और सिनेमा4गुड द्वारा मिलकर बनाया गया है। 

The Silent Epidemic: 71वें राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड्स में राहगीरी फाउंडेशन की सह-निर्मित डॉक्यूमेंट्री द साइलेंट एपिडेमिक ने सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ गैर फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता है। यह भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है।

राहगीरी फाउंडेशन और सिनेमा4गुड द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्देशन अक्षत गुप्ता ने किया है। इसका निर्माण सारिका पांडा भट्ट और जितेंद्र मिश्रा ने किया है। रचनात्मक निर्माण आकाश बसु ने व्हीलिंग हैप्पीनेस फाउंडेशन के सहयोग से किया है।

सड़क दुर्घटनाओं का असर दिखाती है द साइलेंट एपिडेमिक

"द साइलेंट एपिडेमिक" भारत में सड़क हादसों के विनाशकारी, लेकिन अक्सर अनदेखे प्रभावों पर प्रकाश डालती है। इसमें उन लोगों की जीवन की सच्ची कहानी बताई गई है जिनकी जिंदगी असुरक्षित सड़कों ने हमेशा के लिए बदल दी। इनमें पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल भी शामिल हैं। इसके साथ ही हिट एंड रन हादसे में जवान बेटे की मौत के बाद एक परिवार पर क्या गुजरी यह भी बताया गया है।

सारिका पांडा भट्ट ने कहा- लोगों के लिए डिजाइन की जानी चाहिए सड़कें

राहगीरी फाउंडेशन की संस्थापक और ट्रस्टी सारिका पांडा भट्ट ने कहा, "सड़क हादसे सिर्फ आंकड़े नहीं हैं। ये उलट-पुलट हो चुकी जिंदगियों और टूटते सपनों की कहानियां हैं। यह सम्मान सुरक्षित और ज्यादा समावेशी शहरों की वकालत जारी रखने के हमारे संकल्प को मजबूत करता है। याद दिलाता है कि हर जिंदगी मायने रखती है। हमारी सड़कें सिर्फ वाहनों के लिए नहीं, बल्कि लोगों के लिए डिजाइन की जानी चाहिए।"

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पुरस्कार लेने के बाद, जितेंद्र मिश्रा ने कहा, "सिनेमा में दृष्टिकोण बदलने और बदलाव लाने की शक्ति है। द साइलेंट एपिडेमिक के साथ, हम ऐसी कहानियां बताना चाहते थे जो सुर्खियों और आंकड़ों से आगे बढ़कर हों। ऐसी कहानियां जो असुरक्षित सड़कों की मानवीय लागत और सामूहिक कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता को दर्शाती हों। यह पुरस्कार केवल फिल्म की जीत नहीं है, बल्कि समाज के लिए एक कदम उठाने का आह्वान है।"

यह भी पढ़ें- National Awards: SRK से ज्यादा तालियां मिली इस चाइल्ड आर्टिस्ट को, दिग्गजों ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन

बता दें कि राहगीरी फाउंडेशन का मिशन सुरक्षित और सभी के लिए सुलभ सड़कें बनाकर शहरी गतिशीलता में बदलाव लाना है। फाउंडेशन सड़क हादसों को कम करने, शहरों को रहने योग्य बनाने और शहरी जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए काम करता है।

यह भी पढ़ें- National Awards 2025: मेडल में उलझे शाहरुख खान, SRK के इस अंदाज ने जीता दिल, देखें VIDEO

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह