71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन बीती शाम दिल्ली में किया गया। इस मौके पर शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। इवेंट से जुड़ा शाहरुख का एक वीडियो वायल हो रहा है, जिसमें वे मेडल पहनने के लिए मशक्कत करते नजर आ रहे हैं।  

नई दिल्ली में मंगलवार को 71वें नेशनल अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। शाहरुख खान को अपने 33 साल के करियर में पहली बार बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला, जिसे पाकर वे ही नहीं बल्कि उनका परिवार खुश हैं। पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद शाहरुख ने पूरे गर्व से साथ मेडल पहना, लेकिन इसे पहनने से पहले उन्हें थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शाहरुख द्वारा मेडल पहनने की कोशिश करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर फैन्स इस पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

शाहरुख खान के वीडियो ने जीता दिल

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख खान अपना मेडल पहनते हैं। वे मेडल के रिबन में लगे धागे को खोलने की कोशिश करते हैं और फिर उसे पहनते हैं लेकिन उन्हें लगता है कि उन्होंने इसे सही से नहीं पहना है। वे इसे उतार देते हैं। इतने में पास में बैठी रानी मुखर्जी उन्हें ऐसा करते देखती हैं तो वो उन्हें मेडल पहनने में मदद करती हैं। मेडल पहनने के बाद शाहरुख का चेहरा खिल उठता है। इस वीडियो पर एक ने कमेंट करते हुए लिखा- शाहरुख खान मेडल पहनने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं, ये बहुत ही रियल है। जुलिया गर्ल नाम की यूजर ने लिखा- वो बहुत क्यूट हैं। आध्या कौर नाम की यूजर ने लिखा- जो भी चाहूं वो मैं पाऊं। एक ने मजाक करते हुए लिखा- रानी मैडम हटो, सर मुझे दीजिए मैं पहना देता हूं। दिशा नाम की यूजर ने लिखा- बहुत ही क्यूट। एक ने लिखा- वो अभी भी बॉलीवुड का किंग है। प्रसाद नाम के यूजर ने लिखा- वो बहुत ज्यादा खुशी महसूस कर रहे हैं। सुनील कुमार ने लिखा- ये बहुत ही शानदार पल है। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।

ये भी पढ़ें... 71st National Film Awards: मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, शाहरुख को मिला नेशनल अवार्ड

Scroll to load tweet…

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

शाहरुख खान को 2023 में आई फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला। डायरेक्टर एटली कुमार की इस फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में थीं। मूवी में शाहरुख ने डबल रोल प्ले किया था। बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो वे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंग की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें उनके साथ बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं। मूवी 2026 में रिलीज हो सकती है।

ये भी पढ़ें... 71st National Awards: बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस से बेस्ट मूवी तक, जानिए किसकी कितनी प्राइज मनी?