आमिर खान ने की सलमान, SRK, ऋतिक की तारीफ़, फिर बोले- मुझे फिल्मों से हटना है

Published : Aug 19, 2024, 02:10 PM IST
Aamir Khan Wants To Quit Movies

सार

आमिर खान ने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट 'चैप्टर 2' में शाहरुख़ खान, सलमान खान और ऋतिक रोशन को हैंडसम बताया और कहा कि वे फिल्मों से दूर होना चाहते हैं। आमिर खान का यह इंटरव्यू 23 अगस्त को रिलीज़ होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की मानें तो वे फिल्मों से दूर होना चाहते हैं। उन्होंने खुद एक हालिया बातचीत में यह कहा है। दरअसल, आमिर खान रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट 'चैप्टर 2' पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की। इसी दौरान रिया चक्रवर्ती ने आमिर से पूछा कि क्या उन्हें कभी खुद को शीशे में देखकर हैरानी हुई है कि वे अच्छे दिखते हैं। वे स्टार हैं या फिर वे आमिर खान हैं। हालांकि, आमिर ने रिया की बात को काटा और हंसते हुए कहा कि वे इतने हैंडसम नहीं। उनके मुताबिक़, असल में हैंडसम शाहरुख़ खान, सलमान खान और ऋतिक रोशन हैं।

आमिर खान ने की शाहरुख़-सलमान की तारीफ़

आमिर खान ने रिया चक्रवर्ती से कहा, "मुझे लगता है कि शाहरुख़ खान रियली गुड लुकिंग हैं। सलमान खान रियली गुड लुकिंग हैं। ऋतिक रोशन रियली गुड लुकिंग हैं।" इस पर रिया ने कहा, "आप भी हैंडसम हैं।" तो आमिर हंस पड़े और बोले, "लोग तो मेरे कपड़ों का मजाक उड़ाते रहते हैं कि ये पता नहीं क्या पहनकर आ जाता है।" इस पर रिया ने बोलीं, “मैंने यह नहीं कहा कि आप स्टाइलिस्ट हैं।” इस दौरान आमिर खान ने कहा, "मुझे फिल्मों से हटना है।" तो रिया चक्रवर्ती बोलीं, "झूठ।" तो आमिर बोले, "नहीं मैं सच बोल रहा हूं।" इस पर रिया बोलीं, 'लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराओ।" तो आमिर खान ने मुस्कराते हुए कहा, "करवालो।"

रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया 'चैप्टर 2' का प्रोमो

रिया चक्रवर्ती ने 'चैप्टर 2' का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है इसके कैप्शन में लिखा है, "एक सच्चे स्टारर और जेन्युइन दोस्त आमिर खान का वेलकम करते हुए मैं रोमांचित हूं। स्टारडम, पैरेंटहुड, दुख और बहुत कुछ के बारे में उनके अनुभव के बारे में गहराई में जानने के लिए साथ बने रहें।" इसके साथ रिया ने बताया है कि उनके पॉडकास्ट का आमिर खान स्पेशल यह पॉडकास्ट शुक्रवार, 23 अगस्त को आउट होगा। 

 

 

बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने कुछ समय पहले ही अपना पॉडकास्ट शुरू किया है, जिसकी पहली मेहमान सुष्मिता सेन बनी थीं और अब आमिर खान उनके दूसरे गेस्ट बने हैं।

आमिर खान की अपकमिंग फ़िल्में

बतौर लीड एक्टर आमिर खान की पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (2022) फ्लॉप रही थी। इसके बाद उन्होंने 'सलाम वेंकी' में कैमियो किया और 'लापता लेडीज' का प्रोडक्शन किया। उनकी अगली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' इसी साल रिलीज होनी है। इस फिल्म के निर्माता भी आमिर खान ही हैं।

और पढ़ें…

Chhaava Teaser: रोंगटे खड़े कर रहा विक्की कौशल का 'छावा' अवतार, देखें VIDEO

Stree 2 Day 4 Collection: अपना ही रिकॉर्ड तोड़ स्त्री 2 ने इतने CR कमाए

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह