एक्टर मिलिंद सफाई का 53 साल की उम्र में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे मराठी सिनेमा के फेमस एक्टर

'आई कुथे काय करते' ( Aai Kuthey Kay Karte) एक्टर मिलिंद सफाई ( Milind Safai ) का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे काफी लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे। उनके निधन से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

Rupesh Sahu | Published : Aug 25, 2023 1:27 PM IST / Updated: Aug 25 2023, 07:10 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । मराठी एक्टर मिलिंद सफ़ाई ( Milind Safai ) का 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। मिलिंद ने फेमस मराठी टीवी शो 'आई कुथे काय करते' ( Aai Kuthey Kay Karte) के कुछ एपिसोड में अभिनय किया था । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिलिंद कैंसर से पीड़ित थे।

एक्टर मिलिंद सफाई काफी लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे। उनके निधन से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

Latest Videos

'आई कुथे काय करते' के बाद उन्होंने कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया था । वे काफी समय से कैंसर का इलाज करा रहे थे । उनकी हालत पिछले कुछ महीनों से बिगड़ गई थी । 25 अगस्त को मिलिंद सफाई ने आखिरी सांस ली ।

मिलिंद सफ़ाई की कैंसर ने ली जान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिलिंद सफ़ाई ने शुक्रवार 25 अगस्त, 2023 को सुबह 10:45 बजे अंतिम सांस ली। पिछले कुछ समय से उनका कैंसर का इलाज चल रहा था । मिलिंद ने 'आई कुथे काय करते' में मधुरानी प्रभुलकर के पिता की भूमिका निभाई थी । इस किरदार में उन्हें बेहद पसंद किया गया था।

'महाराष्ट्रची हास्य यात्रा' के निर्माता सचिन गोस्वामी ने मिलिंद सफ़ाई के निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक्टर को याद करते हुए एक नोट शेयर किया है।

मिलिंद सफ़ाई ने फिल्मों में भी  दिखाया एक्टिंग का जौहर 

सफ़ाई ने मराठी टीवी सीरियल और फ़िल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं । इसके अलावा उन्होंने खई हिंदी फ़िल्मों में भी काम किया है। उन्हें '100 डेज़', 'संग तू आहेस का' फिल्मों से पहचान मिली थी ।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया