क्या आप जानते हैं कि आपकी मां सेक्स फिल्में बनाती है...बच्चे से जज का यह सवाल और एक्ट्रेस की जिंदगी में आ गया तूफान

एंटरटेनमेंट डेस्क. क्या कभी सुना है कि किसी महिला से सेक्स सीन की वजह से उसके बच्चे की कस्टडी छिन गई हो। शायद ना सुना हो, लेकिन ऐसा हुआ है। ऐसी घटना की शिकार हॉलीवुड एक्ट्रेस शेरोन स्टोन बनी हैं। खुद एक्ट्रेस ने यह खुलासा किया है। जानिए पूरा मामला…

Gagan Gurjar | Published : Mar 10, 2023 6:29 AM IST / Updated: Mar 10 2023, 12:27 PM IST
17

दरअसल, 1992 में रिलीज हुई फिल्म 'बेसिक इंस्टिंक्ट' में शेरोन ने एक छोटा सा न्यूड सीन दिया था। इसके अलावा एक पूछताछ वाले सीन में भी वे बिना अंडरवियर के दिखाई दी थीं। 

27

इन सेक्स और न्यूड सीन्स की वजह से शेरोन रातोंरात सेंसेशन बन गई थीं। लेकिन असल लाइफ में उनके लिए फिल्म में दिए गए ये सीन भारी पड़ गए थे। हाल ही में आई हार्ट रेडियो के पॉडकास्ट में शेरोन ने खुलासा किया कि बेटे रोन की कस्टडी के कोर्ट केस में उनके खिलाफ फिल्म के इन सीन्स का इस्तेमाल किया गया था। 

37

65 साल की शेरोन बताती हैं, "जज ने मेरे छोटे से बच्चे से पूछा कि क्या आप जानते हैं कि आपकी मां सेक्स फ़िल्में बनाती है? सिस्टम में इस तरह अब्यूज किया जाता था। मेरे बारे में माना जाता था कि मैं किस तरह की पैरेंट हूं, क्योंकि मैंने वह फिल्म बनाई थी।"

47

शैरोन कहती हैं कि दुर्भाग्य से उन्हें उस शॉट की वजह से बच्चे की कस्टडी से हाथ धोना पड़ा था। स्टोन ने यह भी बताया कि फिल्म में उनका न्यूड सीन डायरेक्टर ने बिना उनकी अनुमति के डाला था।

57

शेरोन कहती हैं, "आज लोग सतत रूप से टीवी पर बिना कपड़ों के घूम रहे हैं और आपने मेरी न्यूडिटी संभवतः सेकंड के सोलहवें हिस्से में देखी होगी और मैंने इसकी वजह से अपना बच्चा खो दिया। क्या मजाक है?"

67

शेरोन स्टोन ने आगे कहा कि 1993 के एक अवॉर्ड सेशन के दौरान उन्हें और अपमानित किया गया और उनका मजाक उड़ाया गया। क्योंकि इस दौरान 'बेसिक इंस्टिंक्ट' के लिए उन्हें अवॉर्ड देने के बारे में विचार किया गया था।

77

बात 'बेसिक इंस्टिंक्ट' की करें तो यह एक इरोटिक फिल्म थी, जिसे पॉल वेरहोइवन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में माइकल डगलस लीड रोल में थे। यह फिल्म कमर्शियल रूप से सक्सेसफुल रही थी। फिल्म ने उस वक्त लगभग 300 मिलियन डॉलर की कमाई की थी और यह उस वक्त की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी।

और पढ़ें…

शादी के 11 साल बाद पापा बनने जा रहे 'RRR' स्टार राम चरण, पत्नी ने बताया कहां होगी उनकी डिलीवरी

'पठान' के 'बेशरम रंग' विवाद पर पहली बार दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी, बताया उस वक्त क्यों कुछ नहीं कहा

मां बनने के बाद पिछले 2 साल में अनुष्का शर्मा ने दीं बड़ी कुर्बानियां, पति विराट ने तारीफ़ में पढ़े कसीदे

मार्च में OTT प्लेटफॉर्म पर आएंगी ये 8 वेब सीरीज और फ़िल्में, लगेगा रोमांस से थ्रिलर तक का तड़का

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos