मशहूर एड गुरु पीयूष पांडे का निधन हो गया है। वे 70 साल के थे। खबरों की मानें तो वे उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और उन्हें इन्फेक्शन भी हो गया था। एक से बढ़कर विज्ञापनों की टैग लाइन देने वाले पीयूष के जाने से एड और मनोरंजन जगत शोक में है।
विज्ञापन की दुनिया का सबसे टॉप क्लास नाम पीयूष पांडे अब हमेशा के लिए सबको अलविदा कह गए हैं। उनका 70 की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा।
26
पत्नी के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए पीयूष पांडे
एड गुरु पीयूष पांडे के निधन की खबर से हर किसी को झटका लगा है। उनका विज्ञापन की दुनिया में जानामाना नाम था। रिपोर्ट्स की मानें तो वे पत्नी नीता के लिए करीब 160 करोड़ की संपत्ति छोड़कर गए हैं। बता दें कि उन्हें 2016 में पद्मश्री मिला था।
पीयूष पांडे का जन्म 1955 में जयपुर में हुआ था। उनके 2 भाई और 7 बहनें हैं। उनके पिता राजस्थान राज्य सहकारी बैंक में काम करते थे। उन्होंने जयपुर के सेंट जेवियर्स स्कूल से पढ़ाई की और दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से हिट्री में पोस्ट ग्रेजुएट किया था।
46
पीयूष पांडे का करियर
पीयूष पांडे ने 1982 में एड एजेंसी ओगिल्वी इंडिया में काम शुरू किया था। सनलाइट डिटर्जेंट प्रिंट विज्ञापन उनका पहला विज्ञापन था। 6 साल बाद वे क्रिएटिव डिपार्टमेंट में आए, जहां उन्होंने लूना मोपेड, फेविकोल, कैडबरी और एशियन पेंट्स जैसे कई यादगार विज्ञापन बनाए। इन सब के साथ पीयूष ने ही प्रधानमंत्री मोदी का 'अब की बार, मोदी सरकार' का नारा दिया था।
56
पीयूष पांडे ने किया फिल्म में काम
पीयूष पांडे ने 2013 में आई जॉन अब्राहम और नरगिस फाखरी की फिल्म मद्रास कैफे में काम किया था। इस मूवी में उन्होंने कैबिनेट सेकेटरी का रोल प्ले किया था। वे मैजिक पेंसिल प्रोजेक्ट वीडियो में नजर आए थे।
66
पीयूष पांडे के भाई-बहन
पीयूष पांडे के 2 भाई और 7 बहनें हैं। उनकी बहन इला अरुण जानीमानी सिंगर हैं। उन्होंने अपनी अनोखी आवाज से फैन्स में दिलों में खास जगह बनाई है। वे फिल्मों में काम करती रहती है। वहीं, उनके भाई प्रसून पांडे फिल्म डायरेक्टर हैं। उन्होंने भोपाल एक्सप्रेस, वी आर वन फैमिली जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं।