आदित्य नारायण ने लिया 'डिजिटल ब्रेक', सिंगर ने इस वजह से हटा दीं सभी इंस्टाग्राम पोस्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क । सिंगर-होस्ट आदित्य नारायण ( Aditya Narayan ) ने इंस्टाग्राम पर अपने सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं और 'डिजिटल ब्रेक' का ऐलान किया है। आदित्य ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नोट शेयर करके अपने फैंस को  इंफर्मेशन शेयर की है।

Rupesh Sahu | Published : Apr 11, 2023 2:41 PM IST
18
सोशल मीडिया को बताया डिजिटल बब्ल्स'

आदित्य ने कहा कि वह अपनी फैमिली के साथ समय बिताना चाहते हैं । उन्होंने यह भी कहा कि वह 'रियल वर्ल्ड में रहना चाहते हैं ना कि इस डिजिटल बब्ल्स' में अधिक समय बिताना चाहेंगे । उन्होंने  टीवी  के  रियलिटी शो को   होस्ट करने की, शादी की तस्वीरों सहित सभी पोस्ट हटा दी हैं।  

28
इंस्टाग्राम पोस्ट हटाने की बताई वजह

एक मीम शेयर करते हुए आदित्य ने लिखा, 'इससे ​​पहले कि कोई और कुछ सोचे, मैं अपने सभी फैंस को बता दूं, मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैं डिजिटल ब्रेक पर हूं, खुशी-खुशी अपनी बेटी, पत्नी, मम्मी - पापा और क्लोज़ फ्रेंड के साथ समय बिता रहा हूं।' अपनी पहली एल्बम सांसें को फाइनल टच दे रहा हूं। आदित्य नारायण ने इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट हटाने की वजह भी बताई है। उन्होंने कहा कि यह मेरे डिजिटल कैनवास की तरह है, मैं अपने पिछली प्रिंट को मिटाना चाहता हूं और नए सिरे से शुरुआत करना चाहता हूं, जैसे कि एक नई पेंटिंग बना रहा हूं।"

38
फिर से पढ़ना चाहते हैं खुद को

आदित्य ने कहा कि "मेरा यह भी दृढ़ विश्वास है कि हमें समय-समय पर अपने मौजूदा सोशल टैग बंधनों से खुद को अलग करना चाहिए, खुद को टाइम देना चाहिए और अपने भीतर झांककर देखना चाहिए, क्योंकि यही वह जरिया है जहां लाइफ की डेफ्थ को पढ़ा जा सकता है। अच्छी हेल्थ तभी है जब यह बहु-आयामी ( multi-dimensional ) है। मैं एक हेल्दी लाइफ की इच्छा रखता हूं, और मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक तरह से स्कूल वापस जाने का समय है।"

48
कुछ महीने बाद लौटेंगे इंस्टाग्राम पर

"मैं कुछ मामूली एक्टिविटी में शामिल होने के साथ-साथ नए स्किल हासिल करना और अपने हुनर को बेहतर करना चाहता हूं। शॉर्ट में कहूं तो, रियल लाइफ में अधिक समय बिताएं, न कि इस डिजिटल बब्लस में, कई लोगों ने इस वर्चुअल वर्ल्ड को ही अपनी दुनिया बना ली है। अब हम जुलाई में मिलते हैं ।

58
कमबैक का रहेगा फैंस को इंतजार

पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने कमेंट किया, "ध्यान रखना आदि हम आपके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं।" एक फैन ने लिखा, "आपको और फैमिली को शुभकामनाएं।" 

68
फैंस ने दी शुभकामनाएं

एक इंस्टाग्रामयूजर ने कहा, "क्या??? आप जुलाई में वापस आएंगे?? इतनी दूर..लेकिन आप और अपनी फैमिली के साथ आनंद लें और हम आपका इंतजार कर रहे हैं, शुभकामनाएं।"

78
एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल से की शादी

आदित्य ने एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल के साथ 2020 में मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी की थी । दोनों श्वेता की पहली फिल्म शापित के सेट पर मिले थे।

88
बीते साल की थी शादी

प्लैबैक सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य और  श्वेता अग्रवाल  शादी से पहले  एक लंबी फ्रेंडशिप में रहे थे। इस जोड़े ने 24 फरवरी, 2022 को अपनी पहली बेटी तविशा का स्वागत किया है। 

ये भी पढ़ें- 
बॉलीवुड गैंग ने प्रियंका चोपड़ा, सुशांत सिंह राजपूत, रवीना टंडन को किया साइड लाइन, AR रहमान ने भी बयां किया था दर्द

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos