बॉलीवुड गैंग ने प्रियंका चोपड़ा, सुशांत सिंह राजपूत, रवीना टंडन को किया साइड लाइन, AR रहमान ने भी बयां किया था दर्द

एंटरटेनमेंट डेस्क । प्रियंका चोपड़ा जोनास ने हाल ही में बॉलीवुड छोड़ने की वजह बताई है। एक पॉडकास्ट में प्रियंका ने बताया था कि उन्हें अमेरिका क्यों जाना पड़ा था। वहींं सुशांत सिंह राजपूत, रवीना टंडन  और AR रहमान  का भी एक्सपीरिएंस कुछ ऐसा ही था।  

 

Rupesh Sahu | Published : Apr 11, 2023 11:09 AM IST
110
प्रियंका चोपड़ा को किया साइड लाइन

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में बताया था कि इंडस्ट्री में उसे साइड लाइन कर दिया गया था। लोग ने उसे कास्ट नहीं कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने अमेरिका में अपने लिए काम तलाशा था।

210
कंगना रनौत ने KJ को बताया था जिम्मेदार

प्रियंका चोपड़ा को इंडस्ट्री में काम नहीं मिल  रहा था। इसके पीछे करन जौहर को जिम्मेदार बताया गया, बीते दिनो कंगना रनौत ने कहा था कि प्रियंका को साइड लाइन करने में करन जौहर की भूमिका थी। 

310
कंगना रनौत ने लगाया था नोपोटिज्म का आरोप

मणिकर्णका एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में गैंगिज्म और नेपोटिज्म के बारे में बात की है। ऋतिक रोशन के साथ अपने झगड़े के बीच, कंगना ने खुलासा किया कि जावेद अख्तर ने उन्हें धमकी दी थी । कि अगर उन्होंने ऋतिक को बदनाम करने के लिए माफी नहीं मांगी तो वह आत्महत्या कर लें।

410
आदित्य चोपड़ा ने दी थी कंगना को धमकी

कंगना ने यह भी कहा कि कैसे फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा उनसे नाराज हो गए जब उन्होंने उनकी फिल्म को मना कर दिया। कंगना ने कहा कि “जब मैंने सुल्तान के लिए मना किया, तो उसने मुझे धमकाना शुरू कर दिया। एक रात उसने मैसेज किया, 'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई'! आप मुझे ना कहें'। और फिर उसने मुझसे कहा, ‘You are finished’'।

510
गुटबाज़ी का शिकार हुईं रवीना टंडन

 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में शुमार रवीना ने अपने टेलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई, उनके पिता रवि टंडन खुद एक फिल्म प्रोड्यूसर रह चुके हैं। वहीं रवीना टंडन भी गुटबाज़ी का शिकार हो चुकी हैं। 

610
रवीना ने कहा मेरे साथ हुई पॉलिटिक्स

 रवीना ने एक बार कहा था कि “इंडस्ट्री में कुछ बुरे लोग होते हैं जो आपकी असफलता की योजना बनाते हैं; मैं इससे गुजर चुकी है । वे आपको नीचा दिखाना चाहेंगे और फिल्मों से आउट कर देंगे । ये लोग पॉलिटिक्स करते हैं।

710
सोनू निगम ने बताई थी सच्चाई

सिंगर ने शेयर किया कि कैसे "म्यूजिक माफिया" टेलेंटिड सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर के लिए मौकों को कुचल रहा है। अपने एक इंस्टाग्राम वीडियो में, सोनू निगम ( Sonu Nigam ) ने कहा, "प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर सभी काम करने के लिए तैयार हैं, लेकिन फिर म्यूजिक कंपनी कहती है, यह हमारा आर्टिस्ट नहीं है।"

810
सोनू निगम ने सलमान खान पर साधा निशाना

सोनू निगम ने नाम लिए बिना सलमान खान पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "एक एक्टर, जिस पर आजकल हर कोई उंगली उठा रहा है, उसने मेरे साथ भी ऐसा ही किया था। उसने कहा मुझे गाना नहीं चाहिए, उसी एक्टर ने अरिजीत सिंह के साथ भी ऐसा किया है। यह क्या है? आप अपनी पावर का इस तरह कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं ? ”

910
सुशांत सिंह राजपूत ने लगाया मौत को गले

 मीडिया इंटरव्यू के दौरान, सुशांत से पूछा गया कि क्या वह जानबूझकर बॉलीवुड में कैंप से दूर रहे । दिवंगत एक्टर ने इस पर हंसते हुए जवाब दिया, “कैंप हैं, मुझे इस बारे में नहीं पता था? साल 2020 में उनकी मौत के बाद पर बहस छिड़ गई कि कैसे उन्हें कैंप द्वारा "ड्रॉप" कर दिया गया । हाल ही में राइटर अपूर्व असरानी ने भी कहा था कि सुशांत की क्रेडिबिलिटी खत्म करने के लिए कैंपेन चलाया गया था ।

1010
एआर रहमान भी नहीं रहे अछूते

यह जानकर चौंकाने वाला हो सकता है लेकिन ऑस्कर विनर म्यूजिक डायरेक्र एआर रहमान भी गैंग के निशाने पर थे । यह पूछे जाने पर कि वह बॉलीवुड में वो काम क्यों नहीं करते हैं, रहमान ने कहा, "मैं अच्छी फिल्मों को ना नहीं कहता, लेकिन मुझे लगता है कि कोई गैंग है, जो गलतफहमियों के चलते कुछ झूठी अफवाहें फैला रहा है।

ये भी पढ़ें- 

Baisakhi 2023 : बैसाखी पर धूम मचाने के लिए ये गाने प्ले लिस्ट में करें शामिल, आप भी कहेंगे - नंबर 1 पंजाबी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos