कौन है ये महिला, जो IPL मैच में खुद पर कैमरे का फोकस भड़क गई, सरेआम दे डाली झिड़की

एंटरटेनमेंट डेस्क. आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कैमरामैन से इरिटेट होती नजर आ रही हैं।स्लाइड्स में जानिए पूरी घटना और काव्या मारन के बारे में डिटेल…

Gagan Gurjar | Published : Apr 10, 2023 12:25 PM IST / Updated: Apr 10 2023, 09:51 PM IST
17

30 साल की काव्या मारन उन्हें शूट करने वाले कैमरापर्सन पर नाराजगी जता रही हैं और उसे लेंस उन पर फिक्स करके रखने के लिए मना कर रही हैं।

27

वीडियो में देखें तो पाते हैं कि काव्या पहले तो कैमरा पर्सन को नजरअंदाज करती रहीं, लेकिन जब उन पर से फोकस नहीं हटाया गया तो वे इरिटेट होते हुए कह रही हैं, “हट यार।” 

37

घटना रविवार की है। हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मैच चल रहा था। इस मैच में हैदराबाद ने पंजाब को पटखनी दी।

47

काव्या के गुस्से भरे रिएक्शन का वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उनके मजे ले रहे हैं।काव्या का वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "अच्छी खासी औरत को एंगर दिलाना कोई SRH से सीखे।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "चैन से मैच देखने नहीं देते बेचारी को।"

57

एक यूजर ने लिखा है, "हट भी बोलती है तो ऐसा लगता है कि ऑर्केस्ट्रा बज गया।" एक यूजर का कमेंट है, "भाई गुस्सा देख रहे हो।" एक यूजर ने लिखा है, "इसे किस बात का घमंड है भाई, कभी टीम की हार को भी एन्जॉय कर लिया करो।" (वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें)

67

काव्या मारन साउथ इंडिया बेस्ड सन नेटवर्क के मालिक कलानीति मारन की बेटी हैं। उनकी मां का नाम कावेरी मारन है, जो कि सन नेटवर्क की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। कावेरी मारन की गिनती देश की हाईएस्ट पेड बिजनेसवीमेन में होती है। काव्या के दादा मुरासोली मारन जाने-माने राजनेता थे। वे 36 साल तक सांसद और तीन बार केंद्र सरकार में मंत्री रहे थे।

77
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos