आखिर क्यों 22 साल की बेटी के कपड़ों का उड़ाया श्वेता तिवारी ने मजाक, जानें पलक को लेकर क्या बोली मम्मी

एंटरटेनमेंट डेस्क. पलक तिवारी इन दिनों बोल्ड-सेक्सी अदाओं को लेकर खूब लाइमलाइट बटोर रही है। हाल ही में पलक ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी, जिसे देखने के बाद उनकी मां श्वेता ने ही उनका मजाक उड़ा दिया। पलक किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाली है।

Rakhee Jhawar | Published : Apr 10, 2023 5:07 AM IST
17

पलक तिवारी ने हाल ही में डार्क ब्राउन कलर के ब्रालेट टॉप में कुछ फोटोज शेयर की थी। इन फोटोज में उनका बोल्ड लुक फैन्स की धड़कने तेज हो गई थी, वहीं पलक ने मां ने उनका मजाक उड़ाया।

27

पलक तिवारी की शेयर फोटोज पर श्वेता ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- न्यूट्रीला। पलक भी कहां पीछे रहने वाली थी, उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- ये न्यूट्रीला बनके क्यों घूम रही हो।

37

पलक तिवारी की फोटोज पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- बिल्कुल न्यूट्रीला की तरह.. आप भी सबकी पसंदीदा हैं। एक अन्य ने लिखा- एवरीबडी लव दिस क्यूट न्यूट्रीला।

47

एक ने कमेंट करते हुए लिखा- न्यूट्रीला तो खाई जाती है लेकिन आपको कौन खाएगा। एक अन्य ने लिखा- हमको लगता है कि मेकअप को आप लगाती नहीं बल्कि खाती हैं।

57

वहीं, हाल ही में पलक तिवारी, इब्राहिम अली खान के साथ अपने रिलेशन को लेकर सवालों के घेरे में आ गईं थी। दोनों के डेटिंग की अफवाह भी उड़ी लेकिन इन अटकलों पर कोई कमेंट नहीं किया। इसी पर रिएक्ट करते हुए पलक ने आखिरकार खुलासा किया कि वह इब्राहिम को डेट नहीं कर रही हैं।

67

अपने रिश्ते के बारे में पूछे जाने पर, पलक ने ईटाइम्स को बताया -दो फिल्मों की शूटिंग ने मुझे काफी बिजी रखा है और यही मेरा एकमात्र फोकस है। मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देती क्योंकि मैं जिस पेशे में हूं यह सब उसका एक हिस्सा है।

77

पलक तिवारी ने कहा था- मैं अपने काम पर फोकस करना चाहती हूं। जबकि प्यार को प्रीडिक्ट नहीं की जा सकता है। इस लेवल पर मेरे लिए काम पहले है। प्रोफेशनली यह एक महत्वपूर्ण समय है, इसलिए मैं अपनी एनर्जी इसी पर लगाना चाहती हूं।

ये भी पढ़ें...

ईद पर सलमान खान की 10 फिल्मों का गदर, 2 ने FLOP होकर भी कमाए करोड़ों

रेप सीन में जया बच्चन ने की थी विलेन की जमकर पिटाई, जानें फिर क्या हुआ

बैकलेस ड्रेस में शॉवर के नीचे नहाते इस एक्ट्रेस की PHOTOS ने मचाया कोहराम, बेकाबू हुए चाहनेवाले

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos