'मेरा नंगा नाच किसी दिन मुझे पिटवाएगा', आखिर ऐसा क्यों बोली उर्फी जावेद, कहीं इनसे डर तो नहीं गई

एंटरटेनमेंट डेस्क. उर्फी जावेद बोल्ड आउटफिट्स के लिए फेमस है, वहीं वे बेबाक बयानबाजी के लिए भी पॉपुलर है। हाल ही में उन्होंने रणबीर कपूर पर कमेंट करते हुए कहा था- भाड़ में जाए रणबीर, उसकी औकात क्या हैं। वहीं, एक और बात कहकर सबको चौंका दिया। 

Rakhee Jhawar | Published : Apr 11, 2023 6:30 AM IST
17

उर्फी जावेद ने हाल ही में रणबीर कपूर को लेकर ऐसा कुछ कह दिया था कि वे चर्चा में आ गई हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने इस स्टेटमेंट पर सफाई भी दी। सफाई देते हुए उन्होंने कहा था कि यह सब उन्होंने मजाक में कहा था।

27

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस पर कमेंट करते हुए इसे बुरा टेस्ट बताया था। इसके बाद करीना कपूर ने उर्फी के फैशन को लेकर तारीफ की थी। फिर उर्फी ने रणबीर को लेकर कहा था- भाड़ में जाए रणबीर, उसकी औकात क्या है।

37

रणबीर कपूर पर कमेंट करने के बाद उर्फी जावेद ने अपनी फैशन च्वाइज को लेकर स्टेटमेंट जारी किया। उन्होंने अपने लापरवाह रवैए और यूनिक आउटफिट्स को लेकर बात की।

47

उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर देर रात एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह कहती नजर आ रही हैं कि मेरा नंगापन मुझे किसी दिन पिटवाएगा। वह हंसते हुए कह रही है- इन शॉर्ट, मैं किसी दिन पिट जाऊंगी या तो मेरे कपड़ों की वजह से या मेरे व्यंग्य की वजह से।

57

उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू में कहा- मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि भाड़ में जाए रणबीर। रणबीर ने जो कुछ भी कहा, वह उनका नजरिया था, मुझे उनके बयान में कुछ भी गलत नहीं लगा।

67

आपको बता दें कि उर्फी जावेद अपनी अजीबोगरीब फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह तरह-तरह चीजों से आउटफिट तैयार करवाकर पहनती हैं।

77

सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद की कई बोल्ड और सेक्सी फोटोज देखी जा सकती हैं। कभी वह बिकिनी में तो कभी फूलों, सेफ्टी पिन, जंजीरों और कांच से बनी ड्रेस पहने नजर आती हैं। हर बार उन्हें ट्रोल किया जाता है।

ये भी पढ़ें...

तो क्या इनकी गलतफहमी दूर करने सलमान खान ने सरेआम खोले शर्ट के बटन, दिखाए अपने सिक्स पैक एब्स

बहुएं खाती थीं जिनसे खौफ, जानें कहां हैं बॉलीवुड की वो 8 खूंखार सास

क्या पहचान पाए सलमान खान की इस हीरोइन को, 12 साल से है पर्दे से गायब

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos