सार
Baisakhi 2023 : पंजाब में बैसाखी फेस्टीवल को सिख समुदाय फसल पकने की खुशी में मनाते हैं। इस मौके पर खूब गाना-बजाना और धूम धड़ाका होता है। पारंपरिक पर्व पर कुछ गाने बहुत चाव से सुने जाते हैं। आप भी अपनी प्लेलिस्ट में इन गानों को शामिल कर सकते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Baisakhi 2023 : बैसाखी का पर्व पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत पूरे भारत में मनाया जाता है। जहां- जहां सिख आबादी रहती है, वहा इस त्यौहार की धूम देखने को मिलती है। इस साल (2023) बैसाखी 14 अप्रैल को मनाई जा रही है। सिखों की मान्यता है वर्ष 1699 में वैसाखी के दिन सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह ने पवित्र खालसा पंथ की स्थापना की थी ।
ये गाने प्ले लिस्ट में करें शामिल
पंजाब में बैसाखी फेस्टीवल को सिख समुदाय फसल पकने की खुशी में मनाते हैं। इस मौके पर खूब गाना-बजाना और धूम धड़ाका होता है। पारंपरिक पर्व पर कुछ गाने बहुत चाव से सुने जाते हैं। आप भी अपनी प्लेलिस्ट में मेरे देश की धरती, ऐसा देस है मेरा,नंबर वन पंजाबी,आई बैसाखी,अपना पंजाब होवे गानों को शामिल कर सकते हैं।
ऐसा देस है मेरा ( aisa des hai mera)
शाहरूख खान की फिल्म वीर-जारा का गाना 'ऐसा देस है मेरा' भी सदाबहार सांग है। इसमें देशप्रेम की खुश्बू के साथ लहलहाते खेत, गावों का कल्चर और देश के ग्रामीण इलाकों का सजीव चित्रण देखने को मिलता है। वीर जारे के गाने को उदित नारायण, लगा मंगेशकर, गुरदास मान और पृथा मजूमदार ने अपनी आवाजें दी हैं।
नंबर वन पंजाबी ( nambar van panjaabee)
सलमान खान, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा स्टारर 'चोरी चोरी चुपके चुपके' का सांग 'नंबर वन पंजाबी' भी बैसाखी पर खूब सुनने को मिलता है। ये डांसिंग नंबर सांग है। जो किसी भी पार्टी में थिरकने पर मजबूर कर देता है।
मेरे देश की धरती ( mere desh kee dharatee)
बॉलीवुड फिल्मों में पंजाबी और सिख कल्चर को बखूबी फिल्माया जाता है। बैसाखी पर तो कई गाने देखने सुनने मिल जाते हैं। 'मेरे देश की धरती' आइकॉनिक सांग है जिसे राष्ट्रीय पर्वों पर भी खूब बजाया जाता है। वहीं इसमें बैसाखी की खुशी देखने को मिलती है।
सांग क्रेडिट- Saregama Music
आई बैसाखी ( aaee baisaakhee)
पंजाबी फिल्म 'सज्जन सिंह रंग रूज' का बैसाखी सॉन्ग आपको जोश से भर देगा। इसमें पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने लीड रोल प्ले किया था।
अपना पंजाब होवे ( apana panjaab hove)
पंजाबी सिंगर गुरदास मान पूरे देश में अपने जोश भरे गानों के लिए विख्यात हैं। 'अपना पंजाब होवे" सांग में बैसाखी की खुशियां देखने को मिलती हैं। इसमें किसानों का रहन सहन और पंजाब के कल्चर को दिखाता है।
है।
ये भी पढ़ें-