अदनान सामी देश के सबसे पॉप्युलर सिंगर से एक हैं। वहीं उनके भाई जुनैद सामी खान भी सिंगर हैं। हाल ही में, जुनैद ने कथित तौर पर सोशल मीडिया में हटाए गए पोस्ट में भाई अदनान के खिलाफ चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं ।
एंटरटेनमेंट डेस्क : प्ले बैक सिंगर अदनान सामी पर उनके सगे भाई ने गंभीर आरोप लगाए हैं। साल 2020 में अदनान को पद्म श्री देने पर जमकर विवाद हुआ था । वहीं अदनान एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है । उनके भाई, जुनैद सामी खान ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर अदनान के खिलाफ गंभीर बयान दिया है । हालांकि जुनैद सामी खान ने अब उस पोस्ट को हटा दिया है।
जुनैद ने भाई अदनान सामी के बारे में विस्फोटक दावे किए
अदनान सामी देश के सबसे पॉप्युलर सिंगर से एक हैं। वहीं उनके भाई जुनैद सामी खान भी सिंगर हैं। हाल ही में, जुनैद ने कथित तौर पर सोशल मीडिया में हटाई गए पोस्ट में भाई अदनान के खिलाफ चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं ।
जुनैद ने सोशल मीडिया पर लिखा लंबा नोट
जुनैद ने अपनी पोस्ट में लिखा, “अदनान सामी का जन्म 15 अगस्त 1969 को रावल पिंडी हॉस्पिटल में हुआ था । मेरा जन्म 1973 में उसी अस्पताल में हुआ था । अदनान का जन्म इंग्लैंड या दूसरी जगह नहीं हुआ है। ये सब उनका फैलाया गया झूठ है। उन्होंने इंग्लैंड से नहीं बल्कि लाहौर से डिग्री हासिल की है । जुनैद ने यह भी दावा किया कि अदनान सामी ने अपनी दूसरी पत्नी का एक आपत्तिजनक वीडियो खुद ही वायरल किया था।
पोस्ट में आगे लिखा है, “अदनान सामी म्यूजिक की दुनिया में मेरी बड़ी मदद कर सकते थे । वे जानते हैं कि मुझमें भी गजब का सिंगिंग टेलेंट है। कई लोगों ने मुझसे कहा है कि मेरी आवाज़ उनसे भी बेहतर है । हालांकि उन्होंने कभी मेरा करियर बनाने में मदद नहीं की थी, वे हमेशा सेल्फिश बने रहे। उन्होंने मुझे भारत में कभी लॉन्च नहीं किया । जुनैद ने कहा कि उन्हें डर था कि करियर के लिहाज से मैं उनसे आगे निकल सकता हूं । अब मैं घर पर बैठ कर कुछ नहीं कर रहा हूं । इसकी बड़ी वजह अदनान सामी हैं।”
दुनिया न्यूज द्वारा शेयर किए गए पोस्ट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
अदनान सामी का म्यूजिक कैरियर
अदनान सामी अब एक पॉप्युलर प्लेबैक सिंगर हैं। उन्होंने आशा भोंसले के साथ “तेरा चेहरा” पॉप सांग से ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी हासिल की थी । बॉलीवुड में सलमान खान स्टारर बजरंगी भाईजान में उनकी गाई कब्बाली “भर दो झोली मेरी" जमकर हिट हुआ था । लिफ्ट करा दे सहित कई गानों में वे अपनी गायकी हुनर दिखा चुके हैं।
ये भी पढ़ें -
57 साल के सलमान खान के जिम लुक ने मचाया कोहराम, 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज के पहले दिखाया दमदार अंदाज