यूट्यूबर अरमान मलिक की 2 बीवियां एक साथ हुई थीं प्रेग्नेंट, अब दूसरी वाइफ ने दिया बेटे को जन्म-पहली वाली देगी डबल गुड न्यूज

Published : Apr 07, 2023, 10:29 AM ISTUpdated : Apr 07, 2023, 11:13 AM IST
youtuber armaan malik second wife kritika blessed with baby boy

सार

दो बीवियों को एक साथ प्रेग्नेंट करने वाले यूट्यूबर अरमान मलिक पापा बन गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक बेटे को जन्म दिया है। अरमान ने बेटे की झलक भी दिखाई है। उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जानेमाने यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) को पापा बन गए हैं। बता दें कि उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने बेटे को जन्म दिया है। कपल का यह पहला बच्चा है। इस खुशी को मौके पर अरमान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कृतिका की सी-सेक्शन डिलीवरी और हॉस्पिटल के रूम के बाहर से पहली बार अपने बेटे की आवाज सुनने का पूरा वीडियो शेयर किया है। बता दें कि अरमान वीडियो में डिलीवरी रूम के बाहर बेटे की आवाज सुनते ही अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने बेटे की पहली झलक भी शेयर है, जो बेहद क्यूट दिख रहा है। वीडियो में कृतिका को कहते सुना जा सकता है कि वह बेटी चाहती थी लेकिन उन्हें बेटा मिला।

अरमान मलिक की है 2 पत्नियां

आपको बता दें कि यूट्यूबर अरमान मलिक की 2 पत्नियां है। उन्होंने 2011 में पायल मलिक से शादी की थी। इस शादी से उन्हें एक बेटा है, जिसका नाम उन्होंने चिरायु रखा है। शादी के 7 साल बाद अरमान ने 2018 में कृतिका मलिक से दूसरी शादी की। बता दें कि कृतिका, अरमान की पहली पत्नी पायल की सहेली है। कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि अरमान की दोनों पत्नियां एक साथ प्रेग्नेंट हैं तो लोगों ने खूब सवाल खड़े किए थे। अब दूसरी पत्नी ने तो बेटे को जन्म दिया है। कहा जा रहा है कि पहली पत्नी पायल जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी।

फरवरी में हुई पायल-कृतिका की गोद भराई

आपको बता दें कि अरमान मलिक ने दोनों बीवियों की गोद भराई सेरेमनी इसी साल फरवरी में आयोजित की थी। इस दौरान पायल ने पिंक कलर का कढ़ाई किया हुआ लहंगा पहना था। साथ में हैवी ज्वैलरी कैरी की थी, जिसमें हीरे का नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स और मांग टीका शामिल थे। वहीं, कृतिका ने पिंक सिल्वर कलर का लहंगा पहना था। अरमान और उनके बेटे चिरायु ने बेबी पिंक कलर का मैचिंग कुर्ता पहना था।

कौन है अरमान मलिक

अरमान मलिक देश के फेमस यूट्यूबर और व्लॉगर हैं। उनके यूट्यूब पर 2 मिलियन से ज्यादा और इंस्टाग्राम पर तकरीबन 1.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यू-ट्यूब पर फैमिली फिटनेस के नाम से एक चैनल है, जिसके 9.73 मिलियन सब्स्क्राइबर हैं। वो इसके जरिए करोड़ों कमाते हैं। वैसे आपको बता दें कि उनका असली नाम संदीप है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि नाम की वजह से लोग उन्हें मुस्लिम समझते है लेकिन असल में वह हिंदू हैं।

 

ये भी पढ़ें...

'वो चाहते हैं मैं आत्महत्या कर लूं' भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का दावा, लीक MMS पर किया खुलासा

बेटी को लेकर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची प्रियंका चोपड़ा, टूटे नियम तो भड़क उठे लोग, मारे ऐसे ताने

इस डायरेक्टर ने दी सबसे ज्यादा डिजास्टर मूवीज, खाते में गिनती की HIT

 

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस