
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) और 'RRR' के ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) के कंपोजर एमएम कीरावनी (MM Keeravani) को देश के चौथे सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री (Padma Shri) से सम्मानित किया गया। बुधवार को राष्ट्रपति भवन में हुई सेरेमनी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सेलेब्स को पद्म अवॉर्ड्स प्रदान किए गए। सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।
रवीना ने पिता को समर्पित किया अवॉर्ड
पद्मश्री मिलने के बाद रवीना टंडन ने अपनी स्पीच में भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, "सम्मानित और आभारी हूं। मेरे योगदान, मेरी जिंदगी, मेरे पर्पस, सिनेमा और कला की सराहना के लिए, जिसने मुझे ना केवल फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि उससे आगे भी अपना योगदान देने की मंजूरी दी। उन सभी लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने सिनेमा की आर्ट्स और क्राफ्ट की यात्रा में मेरा मार्गदर्शन किया। उन सबका का भी शुक्रिया, जिन्होंने मेरा हाथ थाम कर रखा ।" रवीना ने अपना यह अवॉर्ड अपने पिता दिवंगत रवि टंडन को समर्पित किया है, जिनका पिछले साल फ़रवरी में निधन हो गया।
‘KGF Chapter 2’ में दिखी थीं रवीना टंडन
48 साल की रवीना ने 'दिलवाले', 'मोहरा', 'आंटी नं. 1', 'दूल्हे राजा', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'सत्ता' और 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' जैसी फिल्मों में काम किया है। पिछली बार उन्हें कन्नड़ फिल्म 'KGF Chapter 2' में देखा गया था और उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था। उनकी आने वाली फिल्मों में संजय दत्त के साथ 'घुड़चढ़ी' शामिल है।
ऑस्कर अवॉर्ड विनर कंपोजर हैं कीरावनी
बात एमएम कीरावनी की करें तो वे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज म्यूजिक कम्पोजर हैं, जो 1997 में म्यूजिक डायरेक्शन के लिए नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। 2023 में फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू नाटू' के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला, जिसके कंपोजर कीरावनी ही हैं। उन्होंने तेलुगु के अलावा तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा की फिल्मों के लिए भी कुछ गाने कंपोज किए हैं।
जनवरी में हुई थी पद्म अवॉर्ड्स की घोषणा
इसी साल जनवरी में भारत सरकार ने सभी कैटेगरी में 106 लोगों के लिए पद्म अवॉर्ड्स अनाउंस किए थे। इन कैटेगरीज में कला के अलावा समाज सेवा, खेल, सिविल सर्विस, पब्लिक अफेयर्स, विज्ञान, इंजीनियरिंग समेत कई क्षेत्र शामिल किए गए थे।
और पढ़ें…
'RRR' सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना का बेबी शॉवर
12 साल छोटे अर्जुन कपूर से दूसरी शादी को तैयार 49 साल की मलाइका अरोड़ा! खुद किया यह खुलासा
कैसे पड़ा सुदीप का नाम 'किच्चा'? जानिए BJP में शामिल होने जा रहे कन्नड़ सुपरस्टार के बारे में सबकुछ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।