प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष रिलीज से पहले ही पचड़े में पड़ गई है। दरअसल, हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के नए पोस्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि पोस्टर के द्वारा हिंदू धर्म का मजाक बनाया जा रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का जब से टीजर रिलीज हुआ है तभी से फिल्म को लेकर कोई न कोई शिकायत सामने आ ही रही है। हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर रिवील किया गया था, जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ और फैन्स ने निगेटिव कमेंट्स भी किए थे। अब सामने आ रही एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि मूवी के खिलाफ पुलिस में केस फाइल किया गया है। ये शिकायत संजय दीनानाथ तिवारी ने मुंबई हाई कोर्ट के वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा के माध्यम से दायर की है। शिकायतकर्ता ने खुद को सनातन धर्म का प्रचारक बताया है। बता दें कि फिल्म निर्माता, एक्टर्स और निर्देशक के खिलाफ साकीनाका थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) लीड रोल में हैं।
मुसीबत में Adipurush की टीम
ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष की टीम मुसीबत के फंस गई है। प्रभास और कृति सेनन की आदिपुरुष के निर्माताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ऑफिशियल स्टेटमेंट के हिसाब से शिकायत में कहा गया है कि फिल्म के नए रिलीज पोस्टर में हिंदी धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस के चरित्र को गलत तरीके से डिसप्ले कर मेकर्स द्वारा हिंदूओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। शिकायत में कहा गया है कि हिंदू ग्रंथ रामचरितमानस से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की बायोपिक पर फिल्म आदिपुरुष बनाई गई है। रामचरितमानस हिंदू धर्म में महत्व रखता है और सनातनी धर्म कई युगों से इस पवित्र पुस्तक का पालन करता आ रहा है। फिल्म के पोस्टर में मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम को हिंदू धर्मग्रंथ रामचरितमानस में जिस तरह से बताया गया है उसके विपरित कॉस्ट्यूम में दिखाया गया है।
प्रभास की फिल्म के खिलाफ शिकायतकर्ता का दावा
शिकायतकर्ता ने आगे दावा किया कि फिल्म आदिपुरुष में रामायण के सभी पात्रों को बिना जनेऊ पहने दिखाया गया है। हिंदू सनातनी धर्म में जनेऊ का खास महत्व है, जिसका पालन कई सदियों से सनातन धर्म के अनुयायी करते आ रहे हैं।
बात फिल्म आदिपुरुष की
500 करोड़ के बजट में तैयार हुई फिल्म आदिपुरुष का टीजर अक्टूबर 2022 में रिलीज किया गया था। हालांकि, टीजर के रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर इसे जमकर क्रिटिसाइज किया गया था। इसके बाद मेकर्स ने बयान जारी कर कहा था कि फिल्म पर दोबारा काम किया जा रहा है और इसके VFX बदले जा रहे हैं। बता दें कि यह पिल्म पहले इसी साल जनवरी में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह जून में रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़ें...
दिव्या भारती की मौत के बाद अटक गई थी 8 फिल्में, इन हीरोइनों को मिला चांस, इतनी हो पाई HIT
तो इसलिए दोबारा मां बनना चाहती है 38 साल की कॉमेडियन भारती सिंह, बताई इसके पीछे की मजेदार वजह
झटका : 450 Cr की अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 अचानक पोस्टपोन, मेकर्स को इसलिए लेना पड़ा बड़ा फैसला