रिलीज के साथ छा गया Sidhu Moose Wala के गाना 'मेरा ना', महज कुछ मिनट में मिले 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Published : Apr 07, 2023, 11:35 AM ISTUpdated : Apr 07, 2023, 01:03 PM IST
sidhu moose wala song mera na release

सार

अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 'मेरा ना' रिलीज हो चुका है। रिलीज होते ही यह गाना यूट्यूब पर छा गया है और इसे कुछ ही मिनट में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। बता दें कि मूसेवाला अब हमारे बीच नहीं है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) वैसे तो अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी आवाज के दीवाने लोग आज भी हैं। एक से बढ़कर एक हिट गाने देने वाले सिंगर का नया गाना 'मेरा ना' शुक्रवार को रिलीज किया गया। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो रिलीज के महज 10 मिनट के अंदर इस गाने को करीब 1 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं। फैन्स उनके इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि उनकी मौत के बाद रिलीज हुआ यह तीसरा गाना है। इससे पहले भी उनके दो गाने रिलीज हो चुके हैं। मूसेवाला के पिता का कहना है कि वह अपने बेटे के सभी गाने एक के बाद रिलीज करेंगे। कुछ प्रोजेक्ट में मूसेवाला इंटरनेशनल आर्टिस्ट के साथ भी नजर आएंगे।

कई रैपर्स के साथ किया सिद्धू मूसेवाला ने काम

आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला ने दुनियाभर के कई नामी रैपर्स के साथ काम किया है। वहीं, उनके कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट की जानकारी भी सामने आई है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला का परिवार एक के बाद एक उनके अनरिलीज्ड गानों को रिलीज कर रहा है। इस बीच सिद्धू मूसेवाला का गाना 'मेरा ना', जो स्टील बैंगलेज और बर्न बॉय के साथ वाला है, शुक्रवार 7 अप्रैल को रिलीज किया गया। इसके अलावा भी वह इंटरनेशनल स्टार्स के साथ 5 गानों में नजर आ चुके हैं। सिद्धू मूसे वाला फीट लिल गोलू.. यह गीत उन्होंने इंडियन रैपर लिल गोलू के किया था, जो 2018 में रिलीज किया गया था और इसमें अमेरिकी रैपर शॉर्टी की आवाज भी थी। इसी साल उनका एक गाना कनाडाई रैपर सनी माल्टन के आया था। इसमें अमेरिकी रैपर बायग बर्ड भी नजर आए थे। इसी तरह अन्य इंटरनेशनल रैपर्स के साथ उनके गाने रिलीज हो चुके है।

सिद्धू मूलेवाला के पिता करेंगे गाने रिलीज

आपको बता दें कि बीते साल यानी 2022 मार्च में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी मौत ने परिवार के साथ-साथ उनके फैन्स को भी हिलाकर रख दिया था। उनके पिता बलकौर सिंह ने तय किया है कि आने वाले 7-8 सालों तक वह अपने बेटे के गाने एक के बाद रिलीज करेंगे।

 

ये भी पढ़ें...

यूट्यूबर अरमान मलिक की 2 बीवियां एक साथ हुई थीं प्रेग्नेंट, अब दूसरी वाइफ ने दिया बेटे को जन्म-पहली वाली देगी डबल गुड न्यूज

'वो चाहते हैं मैं आत्महत्या कर लूं' भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का दावा, लीक MMS पर किया खुलासा

बेटी को लेकर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची प्रियंका चोपड़ा, टूटे नियम तो भड़क उठे लोग, मारे ऐसे ताने

इस डायरेक्टर ने दी सबसे ज्यादा डिजास्टर मूवीज, खाते में गिनती की HIT

 

 

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल