जब अदनान सामी ने ली भारत की नागरिकता तो ऐसा था पाकिस्तान का रिएक्शन, 7 साल बाद सिंगर ने किया खुलासा

Published : Mar 24, 2023, 01:45 PM IST
Adnan Sami Singer

सार

अदनान सामी की मानें तो जब उन्होंने भारत की नागरिकता चुनी तो पाकिस्तान के लोगों ने उन्हें निशाने पर लिया था। उनके मुताबिक़, उनके इस कदम पर सवाल उठाए गए थे और दावा किया गया था कि पैसों के लालच में उन्होंने ऐसा किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) कभी पाकिस्तान के नागरिक हुआ करते थे, लेकिन अब भारत के वासी बन गए हैं। भारत की नागरिकता लेने के 7 साल बाद अदनान सामी ने बताया है कि इस पर पाकिस्तान का रिएक्शन कैसा था। उनके मुताबिक़, पाकिस्तान के लोगों ने उनकी भारतीय नागरिकता लेने के इरादे पर सवाल उठाया था और कहा था कि वे भारत ज्यादा पैसों के लालच में आए हैं।

यह है अदनान का सवाल

अदनान कहते हैं, "पाकिस्तान के कुछ लोगों ने कहा, 'उन्होंने भारत को चुना, ताकि उन्हें ज्यादा पैसा मिल सके। वे वहां जैसा पैसा कमा रहे हैं।' मैंने कहा-'एक्सक्यूज मी, क्या आपको पता भी है कि मेरे परिवार का बैकग्राउंड क्या है? क्या आपको अंदाजा है कि पैसे की मेरी जिंदगी में कभी कोई अहमियत नहीं रही। मुझे एक बेहद ही सम्पन्न और रईस परिवार में पैदा होने और परवरिश का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अगर पैसा कुछ भी है तो मैंने बहुत कुछ छोड़ दिया है। क्योंकि वहां (पाकिस्तान) की विरासत में कई ऐसी चीजें हैं, जो मैंने छोड़ दी हैं।"

भारत में घर जैसा मह्सूस हुआ

ह्यूमन ऑफ़ बॉम्बे से बातचीत में अदनान ने आगे यह भी बताया कि आखिर क्यों पाकिस्तानी लोगों को भारत के प्रति उनका प्यार समझ नहीं आया। उनके मुताबिक़, भारत में उन्हें घर जैसा महसूस हुआ और यही वजह है कि उन्होंने पाकिस्तान से यहां आने का फैसला लिया। उनके मुताबिक़, भारत में एक कलाकार के रूप में उन्हें जो प्यार और सराहना मिली है, उससे वे अभिभूत हैं। अदनान ने यह भी बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनैतिक टकराव के चलते उनका यहां की नागरिकता ले लेना उनके लिए बेहद बड़ा फैसला था। उनके मुताबिक़, उनका राजनीति से उनका कोई लेनादेना नहीं है।

दिसंबर 2015 में मिली थी नागरिकता

इससे पहले एक बातचीत में अदनान ने यह भी बताया था कि भारत की नागरिकता पाने में उन्हें 18 साल का लंबा वक्त लगा। उनके मुताबिक़, दो बार उनके आवेदन को दो बार रिजेक्ट कर दिया गया था। खास बात यह है कि वे अपनी ओरिजिनल नागरिकता (पाकिस्तानी) छोड़ चुके थे और इसके चलते उन्हें एक से डेढ़ साल तक स्टेटलेस रहना पड़ा था। बता दें कि मई 2015 में जब अदनान का पाकिस्तानी पासपोर्ट एक्सपायर हो गया था, तब उन्होंने भारत की नागरिकता के लिए अप्लाई कर दिया था। दिसंबर 2015 में गृह मंत्रालय ने उनके आवेदन को स्वीकार कर लिया थे और उन्हें भारत की नागरिकता दे दी थी, जो 1 जनवरी 2016 से प्रभावित हुई।

और पढ़ें…

VIRAL VIDEO: क्या आम आदमी पार्टी के नेता को डेट कर रहीं परिणीति चोपड़ा, डिनर पर साथ देख लोगों ने पूछे सवाल

कहने को बॉलीवुड की क्वीन, लेकिन 33 में से 20 फ़िल्में फ्लॉप और डिजास्टर, 11 तो 10 करोड़ भी नहीं कमा सकीं

सलमान खान धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जानिए आखिर कहां से आया था उन्हें ईमेल

एयरपोर्ट पर मुंह छुपाए दिखे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- कांड ही ऐसा किया है

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई