
एंटरटेनमेंट डेस्क । अमेरिकी पॉप बैंड सिगरेट्स आफ्टर सेक्स ( American pop band Cigarettes After sex ) भारत में परफॉरमेंस के लिए तैयार हैं । ये टीम साल 2025 में भारत के तीन मेट्रो सिटी में परफॉरमेंस देंगे । कॉन्सर्ट के टिकट 19 जुलाई से बुकमायशो ऐप पर उपलब्ध कराए जाएंगे ।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग दिग्गज कंपनी ( bookmyshow app ) ने सोशल मीडिय पर ऐलान किया है कि अमेरिकी पॉप बैंड सिगरेट्स आफ्टर सेक्स अपने एक्स वर्ल्ड टूर के लिए अगले साल दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में परफॉरमेंस देंगे। ये बैंड एपोकैलिप्स और एवरी टाइम यू फ़ॉल इन लव ( Apocalypse,d Each Time You Fall in Love ) जैसी हिट फिल्मों के लिए मशहूर है।
यू एस बैंड की परफॉरमेंस की तारीखें
ग्रेग गोंजालेज, रान्डेल मिलर और जैकब टॉम्स्की ( Greg Gonzalez, Randall Miller and Jacob Tomsky ) का बैंड सबसे पहले 24 जनवरी को दिल्ली में अपने शो करेंगे । इसके बाद 25 जनवरी को मुंबई फिर 28 जनवरी 2025 को बेंगलुरु में अपनी परफॉरमेंस देंगे । भारत में इन शो की टिकट 19 जुलाई से बुकमायशो ऐप पर शुरू होगी।
सिगरेट आफ्टर सेक्स के पूरी दुनिया में हैं फैंस
बुक मॉय शो ने अपने सोशल मीडिया पर टूर की जानकारी देते हुआ कैप्शन दिया, “INDIA, you’re not ready for this !!! सिगरेट्स आफ्टर सेक्स एक्स का भारत दौरा आपकी ओर आ रहा है, और यह एक ऐसी रात होने वाली है जिसे आप कभी नहीं भूल नहीं पाएंगे! #CAS के धुनों पर डूबने के लिए तैयार हो जाइए। बुकमायशो पर टिकट 19 जुलाई, दोपहर 12 बजे उपलब्ध होंगे।”।
अमेरिकी बैंड का सुपरहिट हुआ एल्बम
सिगरेट्स आफ्टर सेक्स के नए एल्बम एक्स इस समय खूब पसंद किया जा रहा है। इस एल्बम के तेजानो ब्लू, होल्डिंग यू, डार्क वेके और बेबी ब्लू मूवी ( Tejano Blue, Holding You, Dark Vacay and Baby Blue Movie ) पहले ही वायरल हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें-
अनंत-राधिका की शादी के पहले विदेशी मेहमान, बहन संग आई सेंसेशन STAR किम कार्दशियन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।