
एंटरेटनमेंट डेस्क, vicky kaushal tauba tauba dance going viral । लंदन में रहने वाली दो लड़कियों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे विक्की कौशल के तौबा-तौबा गाने पर डांस करती दिख रही हैं । विक्की कौशल ( Vicky Kaushal ) अपनी पत्नी कैटरीना कैफ को बर्थडे विश कर रहे हैं । वहीं अब उनके लिए भी पूरी दुनिया से विश आ रही हैं ।
सलमान खान भी कर चुके विक्की कौशल के डांस की तारीफ
विक्की कौशल की तृप्ति डिमरी के साथ अपकमिंग मूवी बैड न्यूज 19 जुलाई को रिलीज़ के लिए तैयार है। वहीं इसका गाना तौबा- तौबा तो पहले ही सुपरहिट हो चुका है। इस गाने में विक्की के डांस मूव्स की तारीफ तो सलमान खान भी कर चुके हैं । वहीं उनके इस गाने पर जमकर रील भी बनाई जा रही हैं।
तौबा-तौबा गाने का हुक स्टेप पर बन रहीं जमकर रीलं
विक्की कौशल ने फिल्म बैड न्यूज के गाने 'तौबा तौबा' पर अपने डांस मूव्स से इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है। इस सॉन्ग का वीडियो रिलीज़ होने के बाद से रील्स लवर इसके हुक स्टेप्स को रिक्रिएट करने में जुटे हुए हैं। कुछ और लोग इसमें अपना पुट भी शामिल कर रहे हैं । विक्की कौशल के शानदार डांस स्टेप्स को गिद्दा ट्विस्ट के साथ रीक्रिएट करने वाली लंदन की दो लड़कियों के वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है ।
तौबा- तौबा गाने में गिद्दा को किया शामिल
वायरल क्लिप में एक सी उम्र की सलवार सूट पहने दो लड़कियां लंदन की सड़कों पर इस गाने पर थिरकती दिख रही हैं। तौबा- तौबा गाने के डांस स्टेप्स के साथ दोनों लड़कियों ने ट्विस्ट जोड़ दिया है। उन्होंने वेस्टर्न डांस मूव्स के साथ पंजाबी गिद्दा को भी शामिल कर लिया है। कलरफुल दुपप्टे में सजी ये दोनो लड़कियां कुछ पल गाने के बजने का इंतज़ार करती हैं। जब तौबा तौबा गाना प्ले होता है। तो वे बहुत कूल मूड में गाने की बीट पर थिरकती हैं। इसके बाद सबसे मज़ेदार होता है इस डांस में गिद्दा को जोड़ना ।
विक्की कौशल को किया टैग
लंदन की इन लड़कियों के डांस वीडियो को @annaikaahoja के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते इस यूजर ने लिखा- “हमारे पंजाबी किंग @karanaujla @vickykaushal09 के लिए, गिद्दा टच जरुरी था। ” यूजर ने वीडियो क्लिप को विक्की कौशल को भी टैग किया है।
ये भी पढ़ें -
मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ? पत्नी की 'प्रेग्नेंसी' पर विक्की कौशल ने तोड़ी चुप्पी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।