Vicky Kaushal के 'Tauba Tauba' डांस का कोहराम, लंदन से वायरल हो रही ये रील

विक्की कौशल के 'तौबा तौबा' डांस मूव्स ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। लंदन की दो लड़कियों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे विक्की के डांस स्टेप्स को रीक्रिएट कर रही हैं। उनकी अपकमिंग मूवी 'बैड न्यूज' का ये गाना पहले ही हिट हो चुका है।

 

एंटरेटनमेंट डेस्क, vicky kaushal tauba tauba dance going viral । लंदन में रहने वाली दो लड़कियों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे विक्की कौशल के तौबा-तौबा गाने पर डांस करती दिख रही हैं । विक्की कौशल ( Vicky Kaushal ) अपनी पत्नी कैटरीना कैफ को बर्थडे विश कर रहे हैं । वहीं अब उनके लिए भी पूरी दुनिया से विश आ रही हैं ।

सलमान खान भी कर चुके विक्की कौशल के डांस की तारीफ

Latest Videos

विक्की कौशल की तृप्ति डिमरी के साथ अपकमिंग मूवी बैड न्यूज 19 जुलाई को रिलीज़ के लिए तैयार है। वहीं इसका गाना तौबा- तौबा तो पहले ही सुपरहिट हो चुका है। इस गाने में विक्की के डांस मूव्स की तारीफ तो सलमान खान भी कर चुके हैं । वहीं उनके इस गाने पर जमकर रील भी बनाई जा रही हैं।

तौबा-तौबा गाने का हुक स्टेप पर बन रहीं जमकर रीलं

विक्की कौशल ने फिल्म बैड न्यूज के गाने 'तौबा तौबा' पर अपने डांस मूव्स से इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है। इस सॉन्ग का वीडियो रिलीज़ होने के बाद से रील्स लवर इसके हुक स्टेप्स को रिक्रिएट करने में जुटे हुए हैं। कुछ और लोग इसमें अपना पुट भी शामिल कर रहे हैं । विक्की कौशल के शानदार डांस स्टेप्स को गिद्दा ट्विस्ट के साथ रीक्रिएट करने वाली लंदन की दो लड़कियों के वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है ।

तौबा- तौबा गाने में गिद्दा को किया शामिल

वायरल क्लिप में एक सी उम्र की सलवार सूट पहने दो लड़कियां लंदन की सड़कों पर इस गाने पर थिरकती दिख रही हैं। तौबा- तौबा गाने के डांस स्टेप्स के साथ दोनों लड़कियों ने ट्विस्ट जोड़ दिया है। उन्होंने वेस्टर्न डांस मूव्स के साथ पंजाबी गिद्दा को भी शामिल कर लिया है। कलरफुल दुपप्टे में सजी ये दोनो लड़कियां कुछ पल गाने के बजने का इंतज़ार करती हैं। जब तौबा तौबा गाना प्ले होता है। तो वे बहुत कूल मूड में गाने की बीट पर थिरकती हैं। इसके बाद सबसे मज़ेदार होता है इस डांस में गिद्दा को जोड़ना ।

 

 

 

विक्की कौशल को किया टैग

लंदन की इन लड़कियों के डांस वीडियो को @annaikaahoja के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते इस यूजर ने लिखा- “हमारे पंजाबी किंग @karanaujla @vickykaushal09 के लिए, गिद्दा टच जरुरी था। ” यूजर ने वीडियो क्लिप  को विक्की कौशल को भी टैग किया है।

ये भी पढ़ें - 

मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ? पत्नी की 'प्रेग्नेंसी' पर विक्की कौशल ने तोड़ी चुप्पी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना