50+ बैचलर के सामने Mukesh Ambani ने बताई शादी की अहमियत ! Salman Khan, करन जौहर सुनते रह गए

Published : Jul 15, 2024, 10:07 AM ISTUpdated : Jul 15, 2024, 10:26 AM IST
Mukesh Ambani

सार

एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी में शादी की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि भारतीय परंपरा में शादी दो व्यक्तियों के बीच नहीं बल्कि दो परिवारों और उनके सभी दोस्तों और प्रियजनों के बीच होती है।   

एंटरटेनमेंट डेस्क, mukesh ambani reveals importance of marriage । एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी शादी के दौरान मंडप में मौजूद गेस्ट को संबोधित किया था। वहीं नीता अंबानी ने विनम्रता से शादी की व्यस्तताओं के बीच किसी चूक या मेहमानों की आवभगत ना करने के लिए माफी मांगी थी। वहीं मुकेश अंबानी ने कहा कि " हम अपने सभी मेहमानों से कहना है कि बारात की वजह से आपका दिल से वेलकम नहीं कर पाए। इसके लिए माफी चाहते हैं। हम आपके स्वागत की मंशा रखते हैं। मैं इस मौके पर नीता, शैला और वीरेन के साथ मिलकर आपका दिल से स्वागत करता हूं । रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने दुनिया भर से आए मेहमानों का वेलकम किया, बॉलीवुड और तमाम सेलेब्रिटी को भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आने के लिए थैंक्स कहा ।

मुकेश अंबानी ने बताई शादी की अहमियत

मुकेश अंबानी ने अपनी स्पीच में अनंत और राधिका को लाइफ के एक का एक नया चैप्टर शुरु करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं । वहीं उन्होंने  कहा, "इंडियन ट्रेडीशन में, विवाह तो दो जने के बीच होता है, लेकिन शादी दो फैमिली और उनके सभी फ्रेंडस और डियरस्ट लोगों के बीच होती है... यह उनके साथ आने का शुभ समारोह है । वैसे ये हमारी फैमिली की आखिरी शादी है..."। अंबानी और मर्चेंट फैमिली के सभी बड़ों का आशीर्वाद लेते हुए, हम ये प्रेयर करते हैं कि अनंत और राधिका को खुशी, अच्छा स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता से भरी लाइफ मिले ।

 

 

 

मुकेश अंबानी ने बताई शादी की अहमियत

अंबानी परिवार के मुखिया ने नेचर के पांच तत्वों का भी आह्वान किया, ताकि "वे अनंत, राधिका को अपना आशीर्वाद दें । "सनातन के मुताबिक, अनुष्ठानों के मुताबिक विवाह एक दिव्य मिलन हो जाता है। जिस तरह लक्ष्मी जी नारायण के हृदय में निवास करती हैं, उसी तरह अनंत राधिका को अपने हृदय में स्थान देंगे । मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि विवाह इस समाज, खासकर मानव जाति की निरंतरता, सामंजस्य, कल्याण और प्रोग्रेस का एक जरुरी गारंटर बनता है।

सलमान खान, करन जौहर भी रहे इस इवेंट में मौजूद

इस मौके पर बेचलर सलमान खान, करन जौहर जैसी सेलेब्रिटी भी मौजूद थी। शुरुआत में वे जरुर लोगों से मिलते-जुलते देखे गए, लेकिन बाद में उन्होंने अंबानी की स्पीच को ध्यान से सुना ।

ये भी पढ़ें-

Anant Ambani Wedding : Rajinikanth ने छुए Amitabh Bachchan के पैर, ऐसा था Big B का रिएक्शन

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह