Anant Ambani Wedding : Rajinikanth ने छुए Amitabh Bachchan के पैर, ऐसा था Big B का रिएक्शन

anant ambani radhika merchant wedding  : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग इवेंट में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की मुलाकात हुई। इस दौरान थलाइवा स्टार ने बिग बी के पैर छूने की कोशिश की, हालांकि सुपरस्टार ने उन्हें गले लगा लिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, anant ambani radhika merchant wedding । मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) और रजनीकांत ( Rajinikanth ) शनिवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शुभ आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए थे । इस इवेंट में  थलाइवा स्टार द्वारा  कल्कि 2898 एडी स्टार के पैर छूने की कोशिश की गई थी। इसके बाद अमिताभ के  रिएक्शन का एक वीडियो सामने आया है।

रजनीकांत ने की अमिताभ बच्चन के पैर छूने की कोशिश

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक क्लिप में अमिताभ- रजनीकांत  एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। जैसे ही अमिताभ ने हाथ बढ़ाया, रजनीकांत ने उनके पैर छूने की कोशिश की, हालांकि अमिताभ ने झट से उनका हाथ पकड़ लिया और फिर उन्हें गले लगा लिया। दोनों ने शेक  हैंड किया है। इसके बाद हम एक्टर्स ने कुछ देर तक एक-दूसरे से बात भी की। इस कार्यक्रम में अमिताभ ने कलरफुल शेरवानी पहलनी थी, इस पर शॉल डाला हुआ था। वहीं  रजनीकांत व्हाइट आउटफिट में नजर आए ।

 

 

वीडियो क्रेडिट-   pallav_paliwal

अमिताभ- रजनीकांत के वीडियो पर नेटीजन्स का रिएक्शन

वीडियो पर फैंस ने जमकर रिएक्ट किया है। एक फैंस ने कहा, "ये दोनों ( अमिताभ, रजनीकांत ) प्यार और सम्मान के हकदार हैं।" एक शख्स ने कॉमेन्ट में लिखा था, "एक फ्रेम में दो दिग्गज।" एक दूसरे नेटीजन्स ने लिखा, "How humble great people are.", एक कॉमेंट में लिखा गया, " एक दूसरे के साथ मिलते हुए ये दोनों कितने हंबल है। अमिताभ और रजनीकांत ने अनंत और राधिका के आशीर्वाद समारोह में शिरकत की थी।

बॉलीवुड और साउथ स्टार ने की आशीर्वाद समारोह में शिरकत

अनंत और राधिका ने 12 जुलाई को एक शानदार शादी समारोह में सात फेरे लिए, जिसमें कई इंटरनेशनल सेलेब्रिटी के साथ बॉलीवुड औऱ साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार ने शिरकत की है। शाहरुख खान, गौरी खान, सलमान खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, राम चरण, यश जैसे स्टार ने रिसेप्शन में शिरकत की है।

ये भी पढ़ें -

Priyanka Chopra का नहीं इस अंजान लड़की का डांस आया Salman Khan को पसंद ! ये वीडियो बना देगा मूड

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts