Anant Ambani Wedding : Rajinikanth ने छुए Amitabh Bachchan के पैर, ऐसा था Big B का रिएक्शन

Published : Jul 14, 2024, 09:43 AM ISTUpdated : Jul 14, 2024, 10:02 AM IST
Rajinikanth tried to touch Amitabh's feet

सार

anant ambani radhika merchant wedding  : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग इवेंट में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की मुलाकात हुई। इस दौरान थलाइवा स्टार ने बिग बी के पैर छूने की कोशिश की, हालांकि सुपरस्टार ने उन्हें गले लगा लिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, anant ambani radhika merchant wedding । मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) और रजनीकांत ( Rajinikanth ) शनिवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शुभ आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए थे । इस इवेंट में  थलाइवा स्टार द्वारा  कल्कि 2898 एडी स्टार के पैर छूने की कोशिश की गई थी। इसके बाद अमिताभ के  रिएक्शन का एक वीडियो सामने आया है।

रजनीकांत ने की अमिताभ बच्चन के पैर छूने की कोशिश

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक क्लिप में अमिताभ- रजनीकांत  एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। जैसे ही अमिताभ ने हाथ बढ़ाया, रजनीकांत ने उनके पैर छूने की कोशिश की, हालांकि अमिताभ ने झट से उनका हाथ पकड़ लिया और फिर उन्हें गले लगा लिया। दोनों ने शेक  हैंड किया है। इसके बाद हम एक्टर्स ने कुछ देर तक एक-दूसरे से बात भी की। इस कार्यक्रम में अमिताभ ने कलरफुल शेरवानी पहलनी थी, इस पर शॉल डाला हुआ था। वहीं  रजनीकांत व्हाइट आउटफिट में नजर आए ।

 

 

वीडियो क्रेडिट-   pallav_paliwal

अमिताभ- रजनीकांत के वीडियो पर नेटीजन्स का रिएक्शन

वीडियो पर फैंस ने जमकर रिएक्ट किया है। एक फैंस ने कहा, "ये दोनों ( अमिताभ, रजनीकांत ) प्यार और सम्मान के हकदार हैं।" एक शख्स ने कॉमेन्ट में लिखा था, "एक फ्रेम में दो दिग्गज।" एक दूसरे नेटीजन्स ने लिखा, "How humble great people are.", एक कॉमेंट में लिखा गया, " एक दूसरे के साथ मिलते हुए ये दोनों कितने हंबल है। अमिताभ और रजनीकांत ने अनंत और राधिका के आशीर्वाद समारोह में शिरकत की थी।

बॉलीवुड और साउथ स्टार ने की आशीर्वाद समारोह में शिरकत

अनंत और राधिका ने 12 जुलाई को एक शानदार शादी समारोह में सात फेरे लिए, जिसमें कई इंटरनेशनल सेलेब्रिटी के साथ बॉलीवुड औऱ साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार ने शिरकत की है। शाहरुख खान, गौरी खान, सलमान खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, राम चरण, यश जैसे स्टार ने रिसेप्शन में शिरकत की है।

ये भी पढ़ें -

Priyanka Chopra का नहीं इस अंजान लड़की का डांस आया Salman Khan को पसंद ! ये वीडियो बना देगा मूड

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई