'पीछे तो देखो' स्टार अहमद शाह के भाई की मौत, PAK के चाइल्ड आर्टिस्ट ने इस वजह से गंवाई जान

Published : Sep 15, 2025, 07:50 PM IST
Pakistani Child Artist Umer Shah

सार

Ahmed Shah Brother Umar Shah Death:  "पीछे तो देखो" मीम से मशहूर अहमद शाह के छोटे भाई उमर शाह का हार्ट अटैक से निधन, मसूमियत से भरे टीवी स्टार की दुनिया से विदाई।

Ahmed Shah Brother Umar Shah Death: उमर शाह, जो अक्सर सेलेब्रिटी अहमद शाहह के साथ टेलीविजन शो पर दिखाई देते थे, उनकी हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई है। वे जीतो पाकिस्तान और एआरवाई डिजिटल के रमज़ान कार्यक्रम शान-ए-रमज़ान जैसे शोज़ में एक जाना-पहचाना चेहरा थे। अक्सर कलरफुल  आउटफिट में नज़र आने वाले इस जोड़े ने अपनी मासूमियत से पूरे पाकिस्तान में दर्शकों का दिल जीत लिया था।

भारत में भी बेहद पॉप्युलर "पीछे तो देखो" मीम

"पीछे तो देखो" मीम से इंटरनेट पर सनसनी बने वायरल पाकिस्तानी चाइल्ड आर्टिस्ट अहमद शाह ने सोमवार (15 सितंबर) को एक दिल दहला देने वाली खबर शेयर की। अपने ऑफीशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर, अहमद ने अपने छोटे भाई उमर शाह की मौत की खबर दी है। जिन्हें उन्होंने परिवार का "लिटिल साइनिंग स्टार" बताया। उन्होंने प्रशंसकों से उमर को अपनी दुआओं में याद रखने की अपील की है।

ये भी पढ़ें- 

क्या बाबूराव को लेकर बन सकता है हेराफेरी का स्पिन ऑफ, परेश रावल ने दिया बड़ा हिंट

 

अहमद और उमर शाह के पॉप्युलर शो

अहमद के साथ अक्सर टेलीविजन पर दिखाई देने वाले उमर, जीतो पाकिस्तान और एआरवाई डिजिटल के रमज़ान कार्यक्रम शान-ए-रमज़ान जैसे शोज़ का पॉप्युलर थे। अक्सर नॉटी अदाएं, रंगीन वेशभूषा में नज़र आने वाले इस जोड़े ने अपनी मासूमियत और आकर्षण से पूरे पाकिस्तान में दर्शकों का दिल जीत रखा था।

इस दुखद खबर के बारे में बात करते हुए, अहमद ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हमारा लिटिल साइनिंग स्टार हमें छोड़कर चला गया।प्लीज मेरे भाई और परिवार को अपनी दुआओं में याद रखें।" उन्होंने अपने भाई की तस्वीरें भी शेयर कीं।

ये भी पढ़ें-

Rajpal Yadav आखिर क्यों बताते हैं अपनी हाइट 105.2 फीट, मामा को किस बात के लिए पटका
 

 

डॉन के मुताबिक, टेलीविजन एंकर वसीम बादामी, जो अक्सर शान-ए-रमज़ान पर शाह बंधुओं की मेजबानी करते थे, ने खुलासा किया कि वह डॉक्टरों के कॉन्टेक्ट में थे और उन्होंने कंफर्म किया कि उमर का सोमवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया।

शाह परिवार के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है। नवंबर 2023 में, अहमद और उमर की सबसे छोटी बहन आयशा का भी बीमारी की वजह से निधन हो गया था।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह