कौन है 15 साल के ओवेन कूपर, एमी अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास-प्रियंका चोपड़ा ने दी बधाई

Published : Sep 15, 2025, 11:55 AM IST
emmy awards 2025 owen cooper

सार

77वें एमी अवॉर्ड्स का आयोजन लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में किया गया। इसमें ड्रामा, कॉमेडी और एंथोलॉजी सीरीज की करीब 26 कैटेगिरी में अवॉर्ड्स बांटे गए। इस मौके पर 15 के ओवेन कूपर ने अवॉर्ड जीतकर इतिहास रचा। आइए, जानते हैं ओवेन के बारे में... 

एमी अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन पीकॉक थिएटर, लॉस एंजिल्स में किया गया। टीवी की दुनिया के सबसे इस बड़े अवॉर्ड फंक्शन में कई कैटेगिरी में अवॉर्ड्स दिए गए। इस मौके पर 15 साल के ओवेन कूपर ने अवॉर्ड जीतकर सभी को चौंका दिया। उन्हें आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड एंथोलॉजी सीरीज एंड मूवी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला। ये अवॉर्ड नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज एडोलसेंस के लिए दिया गया। ओवेन की इस जीत पर प्रियंका चोपड़ा बेहद खुश है और उन्होंने उन्हें बधाई दी।

ओवेन कूपर के बारे में

ओवेन कूपर का जन्म इंग्लैंड के वाशिंगटन में हुआ था। उनकी मां केयर टेकर हैं और पिता आईटी कंपनी में काम करते हैं। उनके दो भाई हैं। वे वाशिंगटन रायलैंड्स यू15 टीम के सदस्य रहे हैं और वे फुटबॉलर बनना चाहते थे। हालांकि, मैनचेस्टर में कोरोनेशन स्ट्रीट एक्ट्रेस टीना ओ ब्रायन और एस्तेर मॉर्गन द्वारा को क्रिएटेड ड्रामा स्कूल द ड्रामा मॉब से एक वीक की एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में करियर बनाने की सोची। द इम्पॉसिबल (2012) में टॉम हॉलैंड की परफॉर्मेंस देखने के बाद वे एक्टिंग फील्ड में आने के लिए इंस्पायर्ड हुए। उन्होंने मार्च 2025 में नेटफ्लिक्स की मिनी सीरीज एडोलसेंस से अपने करियर की शुरुआत की। इसमें उन्होंने 13 साल के हत्या के आरोपी जेमी मिलर का रोल प्ले किया। आपको बता दें कि इस रोल के लिए उन्हें 500 से ज्यादा लोगों के ऑडिशन लेने के बाद चुना गया था। इस सीरीज की शूटिंग अक्टूबर 2024 में हुई थी। इसके को-क्रिएटर स्टीफन ग्राहम है। कूपर ने इसी साल मई में एक म्यूजिक वीडियो लिटिल बिट क्लोजर में भी काम किया था। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो वो बीबीसी थ्री सीरीज फिल्म क्लब में दिखाई देंगे। उन्हें एमराल्ड फेनेल की वुथरिंग हाइट्स में यंग हीथक्लिफ के रोल के लिए चुना गया है, जिसे 2026 में रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें... Emmy Awards Winners: एडोलसेंस का रहा दबदबा, इनको मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड

एमी अवार्ड जीतने पर क्या बोले ओवेन कूपर

वेब सीरीज एडोलसेंस के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद ओवेन कूपर ने सीरीज के कलाकारों और क्रू के साथ अपने पेरेंट्स का भी आभार माना। उन्होंने कहा- "सच कहूं तो जब मैंने कुछ साल पहले ड्रामा क्लासेस शुरू की थीं, तब मुझे अमेरिका में होने की उम्मीद नहीं थी। यहां तो बिल्कुल नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि आज की रात साबित करती है कि अगर आप सुनते हैं, फोकस करते हैं और अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलते हैं तो आप जिंदगी में कुछ भी हासिल कर सकते हैं। तीन साल पहले मैं कुछ भी नहीं था और अब मैं यहां हूं। कुछ भी संभव है।" वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर ओवेन की की तारीफ की और उन्हें बधाई दी।

ये भी पढ़ें... सौरभ शुक्ला को एक लालच एक्टिंग में लेकर आया, जानें किस किरदार से छाए बॉलीवुड में

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?
Hollywood actress ने पूरे कपड़े उतार करवाया फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा कोहराम