डायरेक्टर सुभाष कपूर की फिल्म जॉली एलएलबी 3 के हर तरफ चर्चे हो रहे हैं। अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ फिल्म में सौरभ शुक्ला भी हैं, जो जज का रोल प्ले कर रहे हैं। इस मौके पर आपको सौरभ के करियर से जुड़ी कुछ खास बातें बता रहे हैं।
62 साल के सौरभ शुक्ला गोरखपुर, उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। वे एक्टर के साथ फिल्म डायरेक्टर, राइटर और सिंगर भी हैं। कई फिल्मों में काम कर चुके सौरभ हमेशा अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होते हैं। उनकी फिल्म जॉली एलएलबी 3 रिलीज के लिए तैयार है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ ये मूवी 19 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसे देखने से पहले आपको बताते हैं कि वे एक्टिंग की दुनिया क्यों आए।
गर्लफ्रेंड के लिए सौरभ शुक्ला ने ज्वाइन किया था थिएटर
गोरखपुर से सौरभ शुक्ला की फैमिली दिल्ली शिफ्ट हो गई थी, जब वे 2 साल के थे। उन्होंने यहां से स्कूलिंग और फिर ग्रैजुएशन करने के लिए खालसा कॉलेज में दाखिला लिया। पढ़ाई करने के दौरान वे थिएटर के पास से गुजरते रहते थे। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि थिएटर के बाहर हमेशा खूबसूरत लड़कियां नजर आती थीं। ये देखकर उन्होंने सोचा कि यहां तो उनकी भी कोई गर्लफ्रेंड बन सकती हैं। इसी लालच में उन्होंने 1984 में थिएटर ज्वाइन कर लिया। एक्टिंग में उन्हें शुरू से ही इंटरेस्ट था, इसलिए वे थिएटर की दुनिया में रच-बस गए और एक्टिंग की बारीकियां सीखने लगे। उन्होंने 1986 में ए व्यू फ्रॉम द ब्रिज (आर्थर मिलर), लुक बैक इन एंगर (जॉन ओसबोर्न), घासीराम कोतवाल (विजय तेंदुलकर) और हयवदन जैसे नाटकों में खास रोल प्ले किया और धीर-धीरे फेमस हो गए हैं। 1991 में वे एनएसडी रिपर्टरी कंपनी की प्रोफेशनल विंग से जुड़ गए। हालांकि, काम में बिजी होने के कारण गर्लफ्रेंड नहीं बन पाई। बाद में उनकी शादी डायरेक्टर शुक्ला बरनाली रे से हुई।
ये भी पढ़ें... अक्षय कुमार से लेकर अरशद वारसी तक, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं Jolly LLB 3 के 8 स्टार्स
ऐसे मिला था सौरभ शुक्ला को पहला फिल्मी रोल
थिएटर में नाम बनाने के बाद सौरभ शुक्ला एनएसडी में नौकरी कर रहे थे। उन्हें 4000 रुपए सैलरी मिलती थी। इसी बीच एक प्ले के दौरान उनकी मुलाकात शेखर कपूर से हुई। उन्होंने उन्हें फिल्म बैंडिट क्वीन का ऑफर दिया। फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी। इसके बाद वे इस रात की सुबह नहीं, करीब, जख्म जैसी फिल्मों में नजर आए। फिर उन्हें 1998 में आई राम गोपाल वर्मा की फिल्म सत्या में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम कल्लू मामा था। इस फिल्म ने उनकी किस्मत पलटकर रख दी और इंडस्ट्री में उन्हें कल्लू मामा के नाम से बुलाया जाने लगा।
ये भी पढ़ें... Jolly LLB 3 के 8 स्टार्स कितने अमीर, सबकी कुल संपत्ति भी अक्षय कुमार की दौलत के बराबर नहीं
31 सालों से फिल्मों में एक्टिव सौरभ शुक्ला
सौरभ शुक्ला 31 सालों से फिल्मों में एक्टिव और दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। उन्होंने हिंदी के साथ तमिल-तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। वे सत्या (1998), मोहब्बतें (2000) नायक: द रियल हीरो (2001), मेरे यार की शादी है (2002) युवा (2004), लगे रहो मुन्ना भाई (2006), बर्फी! (2012), जॉली एलएलबी (2013), गुंडे (2013), किक (2014), पीके (2014), जॉली एलएलबी 2 (2017), रेड (2018), छलांग (2020), दृश्यम 2 (2022), रेड 2 (2025) सहित कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनकी अपकमिंग फिल्में जॉली एलएलबी 3, आइडेंटिटी कार्ड, नो रूल्स फॉर फूल्स और मनोहर पांडे हैं। जॉली एलएलबी 3 को छोड़ सभी फिल्मों की शूटिंग जारी है।
