टीवी की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड 77वें एमी अवॉर्ड्स का आयोजन लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में किया गया। ड्रामा, कॉमेडी और एंथोलॉजी सीरीज की 26 अलग-अलग कैटेगिरी में अवॉर्ड्स दिए गए। बता दें कि अवॉर्ड को कॉमेडियन नैट बार्गेट्ज ने होस्ट किया। 

77वें एमी अवॉर्ड्स का आयोजन 14 सितंबर को लॉस एंजिल्स में हुआ। सोमवार को इंडिया में इसका टेलीकास्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर सुबह 6.30 बजे से किया गया। ये टीवी की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है। इस साल के अवॉर्ड्स में सेवरेंस, द पिट, एडोलसेंस और द स्टूडियो जैसे शोज और सीरीज का दबदबा देखने को मिला। शो सेवरेंस को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले थे लेकिन दबदबा द स्टूडियो का देखने को मिला, इसने 13 अवॉर्ड्स जीते। ट्रैमेल टिलमैन और ब्रिट लोअर ने सेवरेंस के लिए बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस अवॉर्ड जीते।

77वें एमी अवॉर्ड्स के विनर्स की लिस्ट

- आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज - जीन स्मार्ट (हीक्स)

- आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन कॉमेडी सीरीज - सेठ रोजेन (द स्टूडियो)

- आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज - हन्ना ईनबिंदर (हैक्स)

- आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज - जेफ हिलर (समबडी समव्हेयर)

- बेस्ट टॉक शो - द लेट शो

- बेस्ट कॉमेडी सीरीज - द स्टूडियो

- आउटसस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज - द पिट

- आउटसस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज - ब्रिट लोअर (सेवरेंस)

- आउटसस्टैंडिंग लीड एक्टर इन ड्रामा सीरीज - नोआ वाइल (द पिट)

- आउटसस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज - कैथरीन लानासा (द पिट)

- आउटसस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन ड्रामा सीरीज - ट्रामेल टिलमैन (सेवरेंस)

- आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन लिमिटेड एंथोलॉजी सीरीज एंड मूवी- क्रिस्टिन मिलियोटी (द पेंगुइन)

- आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन लिमिटेड एंथोलॉजी सीरीज एंड मूवी - स्टीफन ग्राहम (एडोलसेंस)

- आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन लिमिटेड एंथोलॉजी सीरीज एंड मूवी - एरिन डोहर्टी (एडोलसेंस)

- आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड एंथोलॉजी सीरीज एंड मूवी - ओवेन कूपर (एडोलसेंस)

- बेस्ट राइटिंग लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज मूवी - जैक थॉर्न और स्टीवन ग्राहम (एडोलसेंस)

- बेस्ट लिमिटेड एंथोलॉजी सीरीज - एडोलसेंस

- बेस्ट राइटिंग इन कॉमेडी सीरीज - सेट रोगन, एवान गोल्डबर्ग, पीटर हुयक, एलेक्स और फ्रीदा (द स्टूडियो)

- आउटस्टैंडिंग रियलिटी कॉम्पटीशन प्रोग्राम - द ट्रेटर्स

ये भी पढ़ें... Mirai Day 3 Collection: तेजा सज्जा की फिल्म ने रविवार को जमकर छापे नोट, बजट निकालने से बस इतने दूर

ओवेन कूपर ने रचा इतिहास

एमी अवॉर्ड्स 2025 में इस बार 15 साल के ओवेन कूपर ने इतिहास रचा। हता दें कि टीवी सीरीज एडोलसेंस में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड मिला। अवॉर्ड्स में सिडनी स्वीनी, जेन्ना ओर्टेगा, स्टेफन कॉलबर्ट और जूड लॉ सहित कई स्टार्स इस मौके पर मौजूद थे। अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर भी स्टार्स का स्टाइलिश लुक देखने मिला। एक्ट्रेसेस ने एक से बढ़कर एक आउटफिट्स में फैशन जलवा बिखेरा।

ये भी पढ़ें... सौरभ शुक्ला को एक लालच एक्टिंग में लेकर आया, जानें किस किरदार से छाए बॉलीवुड में