Ponniyin Selvan 2 Trailer: सिहांसन के लिए छिड़ी जंग देख खड़े हुए रोंगटे, सबपर भारी पड़ी ऐश्वर्या राय

Published : Mar 30, 2023, 08:03 AM IST
aishwarya rai bachchan vikram most awaited film ponniyin selvan 2 trailer out have a look KPJ

सार

डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। एक बार फिल सिहांसन को पाने एक-दूसरे जंग करते नजर आएंगे चोल साम्राज्य के राजा। ऐश्वर्या राय बच्चन और विक्रम की यह फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर मणिरत्नम (Maniratnam) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 (Ponniyin Selvan 2) का ट्रेलर बुधवार देर रात जारी किया गया है। रोंगटे खड़े करने वाले इस ट्रेलर में एक फिर चोल साम्राज्य को लेकर जंग देखने को मिलेंगी। सामने आए ट्रेलर में सिहांसन हथियाने रोंगटे खड़े करने वाली जंग देखी जा सकती है। फिल्म के सीक्वल में नंदिनी का किरदार निभा रही है ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) द्वारा चोल साम्राज्य को खत्म करने और सिहांसन की राजनीति देखने को मिल रही है। फिल्म के दूसरे पार्ट में महायुद्ध के सीन्स दर्शकों में एक्साइमेंट भर देंगे। आपको बता दें कि 250 करोड़ के बजट में ह फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

पोन्नियन सेल्वन 2 के बारे में सब कुछ

पोन्नियन सेल्वन 2010 की फिल्म रावण के बाद ऐश्वर्या राय और विक्रम की दूसरी मूवी है। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, चियान विक्रम, तृषा और जयम रवि ली रोल में हैं। प्रकाश राज, प्रभु, ऐश्वर्या लिक्ष्मी, शोभिता धूलिपाला, जयराम, अश्विन काकुमानु, मोहन रमन, सरथकुमार और पार्थिबन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। संगीतकार एआर रहमान, एडिटर श्रीकर प्रसाद और सिनेमेट्रोग्राफर रवि वर्मन टेक्निकल टीम का हिस्सा है। आपको बता दें कि पोन्नियिन सेल्वन का दूसरा पार्ट कल्कि कृष्णमूर्ति के 1955 में इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। ये वहीं से शुरू होगी जहां फिल्म का पहला पार्ट खत्म हुआ था। जहां दर्शकों ने देखा था कि पोन्नियन सेल्वन को अपनी मौत का सामना करते हुए देख ऊमई रानी ऐश्वर्या राय उसे बचाने के लिए समुद्र में कूद जाती है। फिल्म मद्रास टॉकीज और लाइका प्रोडक्शंस द्वारा बैंकरोल की गई है।

इस दिन सिनेमाघरों में रिलीजो होगी फिल्म पीएस 2

मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 2 का ट्रेलर और म्यूजिक बीती रात चेन्नई में लॉन्च किया गया। इस मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, जयम रवि और तृषा कृष्णन सहित फिल्म से जुड़े कई स्टार्स मौजूद थे। आपको बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट पिठले साल सितंबर में रिलीज किया गया था। फिल्म ने देश के साथ ही दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी। अब इसका दूसरा पार्ट 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में धूम मचाने रिलीज हो रहा है।

 

ये भी पढ़ें...

एक सीन को परफैक्ट बनाने जब गटागट दारू की बोतल पी गए 8 STARS, लिस्ट में चौंका देगा इसका नाम

1100 Cr कमाने वाली KGF 2 का स्टार करने जा रहा बड़ा धमाका, एक सरप्राइज भी कर देगा सबको शॉक्ड

8 PHOTOS: शाहरुख खान की पत्नी ने चमकाया करन जौहर का आशियाना, बदल दी घर के हर कोने की रंगत

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस