तो इसलिए प्रियंका चोपड़ा ने 30 की उम्र में ही फ्रीज करवाए थे अपने एग्स, अब बताई इसके पीछे की वजह

Published : Mar 29, 2023, 08:14 AM IST
priyanka chopra froze her eggs in 30s upon mother advice here is details KPJ

सार

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में खुलासा किया कि जब वह 30 साल की थीं तब उन्होंने मां की सलाह पर अपने अंडे फ्रीज किए थे। बता दें कि वह 2022 में सरोगेसी के जरिए बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास की मां बनी थी। आपको बता दें कि प्रियंका हॉलीवुड में एक्टिव है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर से लेकर पर्सनल लाइफ तक पर बात की। इसी दौरान उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि जब वह 30 साल की तब उन्होंने मां मधु चोपड़ा के कहने पर अपने एग्स फ्रीज करवाए थे, जो एक गायनोलॉजिस्ट है। इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने यह भी कहा कि मुझे बहुत ज्यादा आजादी महसूस हुई जब मैंने 30 की उम्र में ही यह काम कर डाला था। मैं अपने सारे पूरे करना चाहती थी और आगे बढ़ाना चाहती थी। मैं अपने करियर में एक खास मुकाम हासिल करना चाहती थी। आपको बता दें कि प्रियंका 2022 में सरोगेसी के जरिए बेटी मालती मैरी की मां बनी थी।

मैं उसे नहीं जानती थी, जिसके साथ बच्चा चाहती थी- प्रियंका चोपड़ा

पोडकास्ट में डैक्स शेफर्ड के साथ बातचीत के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया मैं उस शख्स से नहीं मिली थी, जिसके साथ मैं बच्चा पैदा करना चाहती थी। मेरे इस कदम में वह एंग्जाइटी और मेरी मां की सलाह थी और उन्होंने कहा था- बस कर डालो। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- मेरी मां ने मुझसे यह कहा था और मैंने इसे अपने लिए किया। मैं अपने सभी युवा दोस्तों को बताना चाहती हूं कि बायोलॉजिकल क्लॉक सच में होते हैं। प्रियंका ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- 35 की उम्र के बाद मां बनना मुश्किल होता है। खासकर उन औरतों के लिए जो जिंदगी भर काम करना चाहती है। इतना ही नहीं प्रियंका ने महिलाओं को पैसे बचाने और अपने एग्स फ्रीज करने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से वह जब तक चाहे काम कर सकती है। और फ्रीज किए एग्स से अपनी मर्जी से जब चाहे मां बन सकती है।

क्यों निक जोनास को डेट नहीं करना चाहती थी

प्रियंका चोपड़ा ने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि वह क्यों निक जोनास को डेट नहीं करना चाहती थी, जो अब उनके पति है। उन्होंने कहा- मुझे हमेशा से पता था कि मुझे बच्चे चाहिए और यही एक कारण था कि मैं निक को डेट नहीं करना चाहती थी क्योंकि मुझे नहीं पता कि मैं 25 की उम्र में बच्चे चाहती हूं या नहीं। मुझे प्यार है बच्चों, मैंने यूनिसेफ में बच्चों के साथ काम किया है, मैंने बच्चों के अस्पतालों में काम किया है। मैं बड़ों के बजाए बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करना ज्यादा पसंद करती हूं। मुझे बच्चों से प्यार है, हमारी सभी पार्टियां बच्चों के हिसाब से होती हैं।

 

ये भी पढ़ें...

बवाल है अजय देवगन की 10 अपकमिंग फिल्में, BOX OFFICE पर होगी SRK- सलमान से जबरदस्त भिड़ंत

XXX Star आभा पॉल का सिजलिंग लुक, फ्लॉन्ट किया SEXY फिगर, PHOTOS

2 बेटियों की मां ने फिल्मों में कदम रखते ही दिए थे बोल्ड सीन्स, फिर भी हुई FLOP, अब है गुमनाम

 

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस