
एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक और चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) के बाद एक और हीरोइन ने आत्महत्या कर ली है। बता दें कि ओडिया फिल्मों की एक्ट्रेस और सिंगर रुचिस्मिता गुरु (Ruchismita Guru) ने सुसाइड कर लिया है। आपको बता दें कि रुचिस्मिता रहस्यमयी हालत में अपने रिश्तेदार के घर पर मृत पाई गई। सामने आ रही खबरों की मानें तो उनकी बॉडी एक कमरे में फंदे पर लटकी मिली। कहा जा रहा है कि वह सुड़ापाड़ा में अपने मामा के घर पर रह रही थी। रहस्यमयी परिस्थितियों में मिली एक्ट्रेस की बॉडी को पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस कर रही रुचिस्मिता गुरु की परिवार से पूछताछ
रुचिस्मिता गुरु के सुसाइड की जानकारी परिवारवालों ने पुलिस को दी थी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर डेड बॉडी अपने कब्जे में कर ली थी। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और फैमिली से बात कर रही हैं। रुचिस्मिता ने ऐसा खतरनाक कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस आत्महत्या के मामले की गहराई से तहकीकात कर रही है। कहा जा रहा है कि आसपास के लोगों का कहना है कि फैमिली में कोई विवाद चल रहा था, शायद इस वजह से ही एक्ट्रेस ने इतना बड़ा कदम उठाया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घरवालों ने रुचिस्मिता की आंखें भी डोनेट कर दी हैं।
एक्टिंग के साथ सिंगिंग में भी कमाया था रुचिस्मिता गुरु ने नाम
आपको बता दें कि रुचिस्मिता गुरु सिर्फ एक्टिंग में ही माहिर नहीं थी बल्कि वह एक बेहतरीन सिंगर भी है। उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम में काम किया है और गाने भी गाए। रुचिस्मिता स्टेज शोज भी करती थी। आपको बता दें कि हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने वाराणसी की एक होटल में आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, परिवारवालों ने आकांक्षा की मौत का कारण उनके तथाकथित ब्वॉयफ्रेंड को माना है।
ये भी पढ़ें...
2 बेटियों की मां ने फिल्मों में कदम रखते ही दिए थे बोल्ड सीन्स, फिर भी हुई FLOP, अब है गुमनाम
FLOP अक्षय खन्ना का BOX OFFICE पर महा डिजास्टर करियर
क्यों बॉलीवुड के सबसे बड़े खानदान का दामाद नहीं बन पाया इस सुपरस्टार का बेटा, अभी तक है कुंवारा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।