- Home
- Entertainment
- Bollywood
- क्यों बॉलीवुड के सबसे बड़े खानदान का दामाद नहीं बन पाया इस सुपरस्टार का बेटा, अभी तक है कुंवारा
क्यों बॉलीवुड के सबसे बड़े खानदान का दामाद नहीं बन पाया इस सुपरस्टार का बेटा, अभी तक है कुंवारा
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना 28 मार्च को 48 साल के हो गए हैं। उनका जन्म मुंबई में हुआ था। कहा जाता है कि अक्षय को रणधीर कपूर अपना दामाद बनाना चाहते थे, लेकिन किसी कारण ऐसा हो नहीं पाया। अक्षय आज भी कुंवारे ही हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय खन्ना बॉलीवुड के सबसे बड़े खानदान यानी कपूर खानदान के दामाद बनने वाले थे। बता दें कि रणधीर कपूर अपनी बेटी करिश्मा की शादी अक्षय से करना चाहते थे।
कहा तो यह भी जाता है कि रणधीर कपूर ने विनोद खन्ना ते घर बेटी का रिश्ता भी भिजवाया था, लेकिन किस्मत देखिए की रिश्ता हो ही नहीं पाया।
दरअसल, उस दौर में करिश्मा कपूर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे रही थी और अक्षय खन्ना का करियर ढलान पर था। करिश्मा की मां बबिता नहीं चाहती थी कि उनकी हिट बेटी उस दौरान शादी के बंधन में बंधे।
बबिता किसी भी हाल में अपनी बेटी करिश्मा कपूर की शादी उस वक्त करने के लिए तैयार नहीं थी। रणधीर कपूर की लाख कौशिशों के बावजूद रिश्ता नहीं हो पाया।
बता दें कि 48 साल के अक्षय खन्ना अभी भी कुवांरे है। उन्होंने एक इंटरव्यू में शादी को लेकर कहा था कि वह कभी शादी नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें अकेले ही रहना पसंद है।
उन्होंने कहा था कि वह थोड़े समय के लिए रिलेशनशिप में रह सकते हैं, लेकिन लाइफटाइम वह किसी के साथ नहीं रह सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें बच्चे पसंद नहीं हैं।
आपको बता दें कि विनोद खन्ना ने अपने बेटे को लॉन्च करने के लिए फिल्म हिमालय पुत्र बनाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई।
वैसे, अक्षय खन्ना ने अपने करियर में लीड से ज्यादा सपोर्टिंग एक्टर और विलेन का रोल प्ले किया। उन्होंने दिल चाहता है, दीवानगी, दीवार, नो प्रॉब्लम, गली गली चोर है, सब शुभ मंगल, बॉर्डर, मोहब्बत, ताल, आ अब लौट चले, रेस जैसी फिल्मों में काम किया। हाल ही में अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 में वह पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें...
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के मेकर्स ने खेला मास्टर स्ट्रोक, जानें कहां-कैसे मचने वाला है धमाल
पैसों के लिए कुछ भी करेगा, जख्मी हालत में भी FLOP अक्षय कुमार को शूट करता देख लोगों ने मारे ताने
आदित्य रॉय कपूर के साथ अनन्या पांडे की शादी तय, मिली घरवालों से हरी झंडी लेकिन फंसा है एक पेंज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।