तापसी पन्नू के खिलाफ केस दर्ज, हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने और अश्लीलता फैलाने का आरोप

तापसी पन्नू कानूनी पचड़े में फंस गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके खिलाफ इंदौर में केस दर्ज किया गया है। उन पर हिंद रक्षक संगठन ने देवी देवताओं का अपमान करने और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के खिलाफ इंदौर में केस फाइल किया गया है। इंदौर पुलिस ने सोमवार को बताया कि तापसी के खिलाफ शहर के हिंद रक्षक संगठन ने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने और अश्लीलता फैलाने का मामला दर्ज कराया है। यह शिकायत हिंद रक्षक संगठन के संयोजक और भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ ने दर्ज कराई है। गौर ने अपनी शिकायत में कहा है कि तापसी ने 14 मार्च को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था। यह वीडियो एक फैशन शो का है, जिसमें वह कथित तौर पर अश्लील ड्रेस पहने नजर आ रही थी। शिकायत में कहा गया है कि वीडियो एक फैशन शो का है जहां तापसी ने कथित अश्लील ड्रेस पहनी हुई थी और इसके साथ ही उन्होंने गले में देवी लक्ष्मी मां का लॉकेट भी पहना हुआ था।

धार्मिक भावनाओं को किया तापसी पन्नू ने आहत

Latest Videos

इंदौर के छत्रीपुरा थाना के एसएचओ कपिल शर्मा ने बताया कि एकलव्य गौड़ से एक शिकायत मिली है, जिसमें लिखा है कि तापसी पन्नू ने एक फैशन शो के दौरान रैप वॉक करते वक्त लक्ष्मी जी का लॉकेट पहना था और उन्होंने बेहद बोल्ड और रिवीलिंग ड्रेस कैरी कर रखी थी। शिकायत करने वाले का कहना है कि उस लॉकेट के साथ रिवीलिंग ड्रेस पहनने से उनकी धार्मिक भावनाएं और सनातन धर्म की इमेज आहत हुई है। कपिल शर्मा का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल, इस मामले में अभी तक तापसी की तरफ से कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। वैसे, आपको बता दें कि तापसी अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है। हर मुद्दे पर अपनी बात रखने वाली तापसी का मीडिया फोटोग्राफर्स के साथ भी कई बार पंगा हो चुका है।

शाहरुख खान के साथ आएंगी नजर

बात तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की करें तो लंबे समय से उन्होंने कोई हिट फिल्म नहीं दी है। बता दें कि उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही है। उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह शाहरुख खान के साथ फिल्म डंकी में नजर आएंगी। राजकुमार हिरानी की इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपए है। बता दें कि यह पहली बार होगा जब तापसी और शाहरुख एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे।

 

ये भी पढ़ें...

क्यों बॉलीवुड के सबसे बड़े खानदान का दामाद नहीं बन पाया इस सुपरस्टार का बेटा, अभी तक है कुंवारा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के मेकर्स ने खेला मास्टर स्ट्रोक, जानें कहां-कैसे मचने वाला है धमाल

आदित्य रॉय कपूर के साथ अनन्या पांडे की शादी तय, मिली घरवालों से हरी झंडी लेकिन फंसा है एक पेंज

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट