एकता कपूर के शो में मिसकैरेज के बावजूद करना पड़ा था काम, स्मृति ईरानी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

स्मृति ईरानी ने एक हालिया इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनके मुताबिक़, वे उस वक्त दो शोज में एक साथ काम कर रही थीं। एक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' था तो दूसरी ओर वे 'रामायण' में काम कर रही थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की मानें तो उन्हें अपने मिसकैरेज के एक दिन बाद ही काम पर बुला लिया गया था। उनके मुताबिक़, उन्होंने अपनी मेडिकल कंडीशन के पेपर्स अपनी दोस्त और शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की प्रोड्यूसर एकता कपूर को दिखाए थे, क्योंकि उनके को-एक्टर ने यह दावा किया था कि वे झूठ बोल रही हैं। एक्ट्रेस के मुताबिक़, उस वक्त वे रवि चोपड़ा के निर्देशन में बने टीवी सीरियल 'रामायण' में भी काम कर रही थीं। इस शो के डायरेक्टर ने उन्हें काम पर आने की बजाय आराम करने की सलाह दी थीं।

मुझे पता नहीं था कि मैं प्रेग्नेंट हूं : स्मृति

Latest Videos

स्मृति ने रेडियो जॉकी नालेश मिश्रा के शो ' द स्लो इंटरव्यू' में कहा, "मुझे पता नहीं था कि मैं प्रेग्नेंट हूं। मैं सेट (क्योंकि सास भी कभी बहू थी के ) थी। मैंने उनसे कहा कि मैं शूट करने की स्थित में नहीं हूं। उनसे घर जाने की इजाजत भी मांगी। लेकिन फिर भी मैंने काम किया और जब मुझे घर जाने दिया गया, तब तक शाम हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने मुझे सोनोग्राफी कराने की सलाह दी। रास्ते में मुझे ख़ून बहना शुरू हो गया। मुझे याद है कि उस वक्त बारिश हो रही थी। मैंने एक ऑटो रोका और ड्राइवर को कहा कि हॉस्पिटल ले चलो। मैं हॉस्पिटल पहुंची तो एक नर्स दौड़ती-दौड़ती आई और ऑटोग्राफ मांगने लगी। जबकि मुझे ब्लीडिंग हो रही थी। मैंने उसे ऑटोग्राफ दिया और कहा- एडमिट कर लोगे। मुझे लगता है कि मुझे मिसकैरेज हो रहा है।"

'शेड्यूल आगे बढ़ाया जा सकता था'

स्मृति ईरानी ने इस ओर ध्यान भी दिलाया कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का शेड्यूल आगे बढ़ाया जा सकता था, क्योंकि 50 दूसरे जरूरी कैरेक्टर्स इसे फिल करने के लिए मौजूद थे। हालांकि, रामायण के साथ ऐसा नहीं, क्योंकि शो उनके इर्द-गिर्द ही घूम रहा था। एक्ट्रेस ने बताया कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की टीम की ओर से उन्हें लगातार काम पर वापसी करने के लिए कहा जा रहा था, जबकि उन्होंने उन्हें बता दिया था कि उनका मिसकैरेज हुआ है और इसकी वजह से वे ठीक नहीं हैं।

डबल शिफ्ट में काम कर रही थीं स्मृति

स्मृति के मुताबिक़, उस वक्त वे डबल शिफ्ट में काम कर रही थीं। रवि चोपड़ा की 'रामायण' के बाद वे बालाजी टेलीफिल्म्स के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का शूट करती थीं। वे बताती हैं कि जब उन्होंने रवि चोपड़ा को अपनी परिस्थिति के बारे में बताया तो उन्होंने उन्हें आराम करने की सलाह दी। वे कहती हैं, "उन्होंने (रवि चोपड़ा) कहा- तुम्हारा दिमाग खराब है। क्या तुम जानती हो कि बच्चे को खोने का दर्द क्या होता है। तुम अभी-अभी उसी से गुजरी हो। कल आने की जरूरत नहीं।' मैंने कहा- 'रवि जी रविवार का एपिसोड है, सीता रिप्लेस नहीं हो सकती।' तो उन्होंने कहा- मैं कर लूंगा मैनेज।"

एकता कपूर के सामने रख दिए थे पेपर्स

स्मृति के अनुसार, जब उन्होंने रवि चोपड़ा को बताया कि वे एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' पर लौट रही हैं तो उन्होंने उन्हें उनके वाले शो 'रामायण' की शिफ्ट में आराम करने की सलाह दी। अस्पताल में भर्ती होने के बाद अगले दिन स्मृति एकता कपूर के शो के सेट पर लौट आईं तो उन्हें पता चला कि उनके एक को-एक्टर ने प्रोड्यूसर को कह रखा था कि उनका मिसकैरेज रियल नहीं था। बकौल स्मृति, "उस इंसान को यह अहसास नहीं हुआ कि मैं काम पर इसलिए लौटी, क्योंकि मुझे अपने घर की EMI भरनी थी। अगले दिन मैंने एकता कपूर के सामने मेडिकल पेपर रख दिए और कहा कि मैं ड्रामा नहीं कर रही थी। वे असहज हो गईं और मुझसे बोलीं- 'पेपर्स दिखाने की जरूरत नहीं है।' मैंने उनसे कहा- भ्रूण बचा नहीं, वर्ना वह भी दिखा देती।"

बता दें कि स्मृति ईरानी जहां एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (2000-2008)में तुलसी मिहिर विरानी का रोल निभाया था तो वहीं उन्हें रवि चोपड़ा के शो 'रामायण'(2001-2002) में सीता के रोल में देखा गया था। उन्होंने एकता कपूर के साथ बाद में 'क्या हादसा क्या हकीकत' और 'एक थी नायिका' जैसे शोज में काम किया है।

और पढ़ें…

राखी सावंत ने मीडिया को दिखाए थे शर्लिन चोपड़ा के आपत्तिजनक वीडियो, अब कोर्ट ने पुलिस को दिए ये निर्देश

53 की उम्र में की थी इस एक्ट्रेस ने सगाई, फिर भी कभी नहीं हो सकी शादी, जानिए क्या थी असली वजह

कौन हैं एक्ट्रेस नीलू कोहली, जिनके पति हरमिंदर सिंह का शव बाथरूम में पड़ा हुआ मिला

अजय देवगन की वजह से 'नाटू नाटू' ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड! कैसे? यह सुपरस्टार ने खुद किया खुलासा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना