बेटी नितारा के बर्थडे पर इमोशनल हुए अक्षय कुमार,ट्विंकल खन्ना ने भी शेयर किया स्पेशल नोट

Published : Sep 25, 2023, 10:13 PM IST
nitara

सार

वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने अपनी नितारा के बड़े होने के बारे में बात की है । उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''मुझे कभी समझ नहीं आया कि बेटियां इतनी जल्दी बड़ी क्यों हो जाती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क । अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की बेटी नितारा भाटिया ( Nitara Bhatia) 11 साल की हो गई हैं । एक्टर नितारा के बर्थडे पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं। नितारा अब टीनएज में एंट्री कर चुकी हैं। इस मौके पर पिता अक्षय कुमार ने बेहद इमोशनल मैसेज शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर समुद्र बीच से नितारा के साथ एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें पिता-बेटी समुद्र में कुछ बेहतरीन पल बिता रहे हैं।

नितारा के लिए अक्षय कुमार का इमोशनल मैसेज

वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने अपनी नितारा के बड़े होने के बारे में बात की है । उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''मुझे कभी समझ नहीं आया कि बेटियां इतनी जल्दी बड़ी क्यों हो जाती हैं। मेरी क्यूट डॉटर, जो नन्हें कदम उठाने के लिए मेरा हाथ पकड़ती थी, जल्द ही एक यंग गर्ल बन जाएगी, जिसे पूरी दुनिया जीतनी है। नितारा, मुझे तुम पर और तुम्हारे क्रिएटिव माइंड पर बहुत प्राउड है।

हमउम्र बच्चों से अलग सोचती है नितारा

अक्षय कुमार ने नितारा को दूसरे बच्चों से थोड़ा डिफरेंट बताया है । अक्षय ने कहा, “अन्य बच्चे डिज़नीलैंड की यात्रा करना चाहते हैं, आप अपना डिज़नीलैंड बनाना चाहते हैं। अपने पंख फैलाओ, मैं और तुम्हारी मां हमेशा आपको सपोर्ट देने की की कोशिश करेंगे । जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्रिंसेस।”

 

 

ट्विंकल खन्ना ने मनाया नितारा का बर्थडे

इस बीच, अक्षय कुमार की पत्नी, पूर्व एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने अपनी बेटी के 11वें जन्मदिन की एक झलक शेयर की है। उन्होंने एक छोटी सी क्लिप पोस्ट की जिसमें नितारा एक जगह पर रॉक क्लाइंबिंग करती दिख रही हैं । इसके बाद नितारा अपने जन्मदिन के केक के साथ एक मेज के सामने बैठी दिख रहीं हैं । वीडियो में नितारा को अपने जन्मदिन का केक काटते हुए दिखाया गया है।

 

 

वीडियो शेयर करते हुए ट्विंकल ने कहा, “My funny little monster turns 11, नितारा को अब मैं वह सब कुछ देना चाहती हूं, जो मैं एक बच्चे के रूप में हासिल नहीं कर पाई थी । सितंबर के इन सभी बर्थडे की वजह से मेरी जेब थोड़ी खाली है लेकिन मेरे दिल में बहुत कुछ है।

 

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल