एक दिन में आए 4 मूवी ट्रेलर, कहीं अक्षय कुमार छाए, कहीं बॉबी देओल ने लूटी महफ़िल

Published : Jan 05, 2025, 02:55 PM IST
Sky Force Movie Trailer Review

सार

रविवार को बॉलीवुड में धमाल मच गया! अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स', शाहिद कपूर की 'देवा', हिमेश रेशमिया की 'बडास रविकुमार' और बॉबी देओल स्टारर 'डाकू महाराज' के ट्रेलर/टीजर ने दर्शकों को चौंका दिया। रिलीज़ डेट्स के साथ जानिए इन फिल्मों की खासियत।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रविवार (5 जनवरी) का दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बेहद खास रहा। इस दिन में एक साथ 4 फिल्मों के ट्रेलर और टीजर रिलीज किए गए। खास बात यह है कि ये चारों फ़िल्में अपने-अपने स्तर पर बड़ी हैं और चारों में A-लिस्ट स्टार नज़र आ रहे हैं। इन चारों फिल्मों की रिलीज का सभी सबको बेसब्री से इंतज़ार है। जानिए चारों फिल्मों के ट्रेलर और टीजर के बारे में...

'स्काई फोर्स' में ट्रेलर में छाए अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' का ट्रेलर रविवार को रिलीज हुआ। फिल्म की कहानी 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान इंडियन एयरफोर्स द्वारा पाकिस्तान के सरगोधा पर की गई एयरस्ट्राइक के बारे में, जिसे भारत की पहली और सबसे घातक एयरस्ट्राइक बताया जाता है। संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया, सारा अली खान, निम्रत कौर और शरद केलकर की भी अहम् भूमिका है। फिल्म 24 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें : तेरा बाप हिंदुस्तान... अक्षय कुमार की SKY FORCE के 7 धांसू डायलॉग

'देवा' में शाहिद कपूर का भौकाल

मोस्ट अवैटेड फिल्म 'देवा' का टीजर रविवार को रिलीज हुआ, जिसमें शाहिद कपूर का लीड रोल है। 52 सेकंड के टीजर में शाहिद ने एक भी डायलॉग नहीं बोला है। उनका क्रेजी होकर डांस करना और ताबड़तोड़ एक्शन में अपना हुनर दिखाना दर्शकों के दिलों पर छा गया है। रोशन एंड्रूज ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है और इसमें शाहिद के साथ पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुब्रा सेत जैसे स्टार्स अहम् किरदार में नज़र आएंगे। यह फिल्म 31 जनवरी से सिनेमाघरों में देखी जा सकेगी।

यह भी पढ़ें: बिना डायलॉग बोले शाहिद कपूर ने मचाया भौकाल! DEVA के टीजर में दिखा क्रेजी अवतार

हिमेश रेशमिया वापसी को तैयार

पॉपुलर सिंगर हिमेश रेशमिया एक्टर के तौर पर वापसी के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म 'बडास रवि कुमार' का ट्रेलर भी 5 जनवरी को रिलीज किया गया, जिसका निर्देशन कैथ गोम्स ने किया है। 7 फ़रवरी को रिलीज होने जा रही यह फिल्म रेट्रो एक्शन म्यूजिकल फिल्म है, जिसके ट्रेलर को देखने के बाद आपको 1980 के दशक की फिल्मों की याद आएगी। हिमेश इस फिल्म में एक्शन करते नज़र आएंगे। फिल्म में हिमेश रेशमिया के अलावा प्रभु देवा, सोनिया कपूर, मनीष वाधवा और सौरभ सचदेवा जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।

'डाकू महाराज' में बॉबी देओल छाए

तेलुगु फिल्म 'डाकू महाराज' का ट्रेलर भी 5 जनवरी को रिलीज किया गया है। इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण लीड रोल में हैं और बॉबी देओल बतौर विलेन दिखाई देंगे। ट्रेलर में बॉबी देओल की बेहद कम झलक दिखाई गई है, लेकिन वे जितने भी समय के लिए दिखे हैं, उतने में ही छा गए हैं। फिल्म का निर्देशन थामस एस. ने किया है। नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल के अलावा इस फिल्म में उर्वशी रौतेला, दुल्कर सलमान, प्रज्ञा जायसवाल और श्रद्धा श्रीनाथ जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। फिल्म 12 जनवरी 2025 को रिलीज होगी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई