अलाना पांडे की शादी की Inside Photos, पति संग रोमांटिक दिखी दुल्हनिया, इन सेलेब्स ने खूब मचाया धमाल

एंटरटेनमेंट डेस्क. चंकी पांडे की भतीजी और अनन्या पांडे की कजिन बहन अलाना पांडे शादी के बंधन में बंधी गई है। उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड अमेरिका फिल्म निर्माता इवोर मैकक्रे से शादी की। कपल की शादी की कुछ इनसाइड फोटोज सामने आई है, नीचे देखें...

Rakhee Jhawar | Published : Mar 18, 2023 3:26 AM IST
19

अलाना पांडे की शादी और रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं। शाहरुख खान, गौरी खान, अनन्या पांडे, कनिका कपूर, ओरहान आवतरमनी और आलिया कश्यप सहित कई सेलेब्स इस मौके पर नजर आए।

29

करिश्मा तन्ना ने रेखा के साथ वाली फोटो शेयर की है। इसमें वह पति और रेखआ के साथ पोज देती नजर आ रही है।

39

अनन्या पांडे की मम्मी भावना पांडे के साथ ओरहान आवतरमनी ने पोज दिए।

49

दूल्हे इवोर मैकक्रे के दोस्तों ने पार्टी में खूब रंग जमाया। सभी ने मिलकर जमकर डांस किया। 

59

कजिन बहन अलाना पांडे की शादी की अनन्या पांडे काफी खूबसूरत नजर आई। उन्होंने ओरहान आवतरमनी के साथ पोज दिए। 

69

दुल्हनिया अलाना पांडे हाथ में शैम्पेन लिए ओरहान आवतरमनी के साथ पोज देती नजर आई। 

79

अलाना पांडे के वेडिंग रिसेप्शन में अनुषा दांडेकर और डिनो मोरिया फुल पार्टी मोड में नजर आए।

89

शनाया कपूर ने अपने भाई जहान कपूर और अनन्या पांडे की बहन रिसा पांडे के साथ फोटोज शेयर की तो अनन्या ने कमेंट कर पूछा- मैं कहां हूं।

99
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos