ऐसा क्या हुआ था हंसिका मोटवानी की मां ने दूल्हे के परिवारवालों से हर मिनट के मांग थे लाखों रुपए

Published : Mar 18, 2023, 08:11 AM ISTUpdated : Mar 18, 2023, 05:51 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. हंसिका मोटवानी दिसंबर 2022 में ब्वॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। उनकी शादी के इतने महीने बाद एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। दरअसल, हंसिका की मां ने शादी में लड़के वालों से हर मिनट के 5 लाख रुपए मंगे थे।

PREV
17

हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की शादी काफी चर्चा में रही थी। कपल की शादी की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। इन सबके बीच अब खुलासा हुआ है कि हंसिका की मां मोना मोटवानी ने शादी में लड़के के परिवारवालों से हर मिनट के 5 लाख रुपए की डिमांड की थी। इस बात का खुलासा खुद मोना ने किया। 

27

आपको बता दें कि हंसिका मोटवानी ने अपनी पूरी शादी की एक वेब सीरीज तैयार की है, जिसमें उनकी शादी के हर एक पल को देखा जा सकता है। इस वेब सीरीज का नाम लव शादी ड्रामा है। इसके लेटेस्ट एपिसोड में मोना मोटवानी ने कुछ खुलासे किए हैं।
 

37

इस वेब सीरीज के लेटेस्ट एपिसोड में मोना मोटवानी ने खुलासा किया कि बेटी की शादी में लड़केवाले देरी न करें इसके लिए उन्होंने दूल्हे के परिवारवालों ने हर मिनट 5 लाख रुपए की डिमांड की थी।

47

मोना मोटवानी ने बताया- मैंने लड़केवालों से रिक्वेस्ट की थी। कथूरिया उन लोगों में से जो बहुत देरी से आते हैं और मोटवानी हमेशा से ही समय के पाबंद रहे हैं। मैंने कहा थआ कि अगर आप देर से आए तो आपको हर मिनट के लिए मुझे 5 लाख रुपए देने होंगे। 

57

हंसिका मोटवानी की मां ने आगे बताया- मैंने रिक्वेस्ट करते हुए कहा था शाम 4.30 से 6 बजे के बीच अशुभ समय था। इसलिए क्या आप थोड़ा जल्दी आ सकते हैं। इसके अलावा भी मोना ने कई सारी बातें की। बाद में हंसिका ने सोहेल को मंडप में इंतजार करते हुए देखकर अपनी फीलिंग्स शेयर की। 
 

67

हंसिका मोटवानी ने अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुआ कहा- सोहेल को मंडप में इंतजार करता देख मैं काफी भावुक हो गई की। उस पल मुझे अहसास हुआ कि मैं वाकई अपने प्यार से शादी करने जा रही हूं। मैं अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस नहीं कर पा रही थी। 

Recommended Stories