वो कौन सा खौफ है जिसकी वजह से हीरोइन नहीं बन पाई अमिताभ बच्चन की बेटी, क्यों डरावनी लगती है ये चीजें

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन आज यानी 17 मार्च को 49 साल की हो गई है। उनका जन्म 1974 में मुंबई में हुआ था। श्वेता जिस खानदान से ताल्लुक रखती है, उसके ज्यादातर सदस्य बॉलीवुड से जुड़े है, लेकिन वह इससे दूर रही, जानें क्यों...

Rakhee Jhawar | Published : Mar 16, 2023 11:10 AM IST
17

आपको बता दें कि श्वेता बच्चन भी एक्टिंग की फील्ड में जाना चाहती थी, लेकिन उनके साथ एक ऐसा हादसा हुआ जिसकी खौफ उनके अंदर इस कदर बैठा कि उन्होंने हीरोइन बनने का सपना छोड़ ही दिया। 

27

कहा जाता है कि श्वेता बच्चन अक्सर अपनी मां जया बच्चन के साथ फिल्मों के सेट पर जाती थी। वह अपनी मां को सेट पर काम करते देखती थी। उन्हें भी लगता था कि वह भी एक्टिंग करें, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। 

37

श्वेता बच्चन एक्टिंग फील्ड में क्यों नहीं आ पाई इसकी वजह उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी। उन्होंने बताया था- स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान मैं अक्सर नाटकों में भाग लेती थी। मैं सोचती थी कि ऐसा करके मैं भी इसी फील्ड में किस्मत आजमाऊंगी।

47

उन्होंने बताया था- स्कूल में एक प्ले में मुझे हवाईयन गर्ल का रोल करने का मौका मिला था। मैंने अपने किरदार के लिए जमकर तैयारी की थी और बैक स्टेज पर रेडी थी। लेकिन नाटक के क्लाइमैक्स में मैं अपना शॉट भूल गई।

57

श्वेता बच्चन ने बताया था कि उनके लिए यह सबसे खराब एक्सपीरियंस रहा था। इसके बाद मेरे अंदर एक खौफ बैठ गया कि मैं एक्ट्रेस नहीं बन पाऊंगी। इसके बाद स्टार्ट, साउंड, लाइट, कैमरा, एक्शन यह सभी मेरे लिए बहुत डरावनी चीज हो गई।

67

भले ही श्वेता बच्चन ने एक्टिंग फील्ड में नहीं गई लेकिन वह एक बिजनेसवुमन है। वह एक फैशन डिजाइनर और उन्होंने डिजाइनर मोनिशा जयसिंह के साथ मिलकर अपना लेबल MXS भी लॉन्च किया है। इसका स्टोर मुंबई में भी है। 

77

शायद कम ही लोग जानते हैं कि श्वेता बच्चन की शादी कम उम्र में निखिल नंदा के साथ हो गई थी। निखिल, रणबीर कपूर की बुआ रितु नंदा के बेटे हैं। श्वेता के दो बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा है। उनका बेटा भी जोया अख्तर की फिल्म आर्चीज से बॉलीवुड में कदम रख रहा है।

ये भी पढ़ें...
जीन्स का बटन और जिप खोल TV एक्ट्रेस हुई बोल्ड, एक बोला- वाहियात औरत, दूसरा ने कहा- ये भी उतार दो

FLOP अक्षय कुमार एक बार फिर नजर आएंगे PATHAAN के इस स्टार के साथ, पर 1 चीज पर अभी भी सस्पेंस

रानी मुखर्जी की फिल्म देखने बिना मेकअप पहुंची रेखा, पहन रखे थे घर के कपड़े, इन CELEBS को देखा गया

बेहद हसीन है अंगूरी भाभी पर लट्टू विभूति नारायण की असल बीवी, 58 की उम्र में भी दिखते हैं अक्षय-सलमान से जवान

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos