Pushpa : The Rule का दूसरा गाना, श्रीवल्ली ने दिखाया Allu Arjun आइकॉनिक स्टाइल, Reels के लिए परफेक्ट मटेरियल

पुष्पा 2: द रूल ( Pushpa 2: The Rule ) के दूसरा सॉन्ग Sooseki का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। टीज़र वीडियो में रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna ) एक बार फिर श्रीवल्ली के स्टाइल में डांस स्टेप दिखाती हुई नज़र आ रही हैं।

 

एंटरेटनमेंट डेस्क, Pushpa 2 The Rule song Sooseki teaser released । अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ( Allu Arjun and Rashmika Mandanna ) की पुष्पा के सीक्वल पुष्पा 2: द रूल ( Pushpa 2: The Rule ) 15 अगस्त 2024 को रिलीज़ होगी । दर्शकों के बीच इस मूवी को लेकर ज़बरदस्त एक्साइटमेंट है। गुरुवार 23 मई को इस मूवी के मेकर ने फिल्म के दूसरे गाने का टीज़र शेयर किया । इस ट्रैक में श्रीवल्ली और पुष्पा राज दोनों शामिल होंगे। फिलहाल गाने का टीज़र रिलीज़ किया गया है। पूरा गाना 29 मई को रिलीज़ होगा ।

 

Latest Videos

फिल्म मेकर ने रिलीज़ किया पुष्पा 2 का न्यू सॉन्ग

यूट्यूब पर रिलीज़ किए गए गाने पर फिल्म मेकर ने कहा, “Get ready to witness the true 'Sooseki'! ! शानदार डांस स्टेप लेकर आ रही हैं रश्मिका ! ये सॉन्ग 29 मई 2024 को रिलीज़ होगा । देखते रहिए!”

 

 

पुष्पा - द रूल का पहला गाना हो चुका सुपरहिट

हाल ही में, फिल्म का पहला ट्रैक पुष्पा पुष्पा छह भाषाओं - तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बंगाली में रिलीज़ किया गया था। इस वीडियो क्लिप में पुष्पा राज उर्फ ​​अल्लू अर्जुन एक हाथ में चाय का गिलास लेकर जबरदस्त अंदाज में डांस कर रहे हैं।

पुष्पा- द रूल के गाने आ रहे दर्शकों को पसंद

पुष्पा 1: द राइज़ के लिए नेशनल अवार्ड जीतने वाले म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद ने पुष्पा द रूल का संगीत तैयार किया है। पहला ट्रेक सुपरहिट होने के बाद अब दूसरे गाने की छोटी सी झलक दर्शकों को बेहद आ रही है।

पुष्पा द राइज के बाद अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना बने ग्लोबल स्टार

पुष्पा: द राइज़ दिसंबर 2021 में रिलीज़ थी। फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन को 2021 की फिल्म में उनके परफॉरमेंस के लिए 2023 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। इस मूवी के अल्लू अर्जुन जहां पैन इंडिया स्टार बन गए थे। वहीं रश्मिका मंदाना को तो नेशनल क्रश कहा जाने लगा था।

ये भी पढ़ें -

Nawazuddin Siddiqui के भाई ने फिर कर दिया कांड ! UP पुलिस ने किया अरेस्ट

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल