Pawan Singh की एक्ट्रेस Namrata Malla ने कर्व्स पर कराया मेकअप, Viral video पर फैंस ने की ऐसी डिमांड

नम्रता मल्ला (  Namrata Malla Viral video )  ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। इसमें वह पूरी बॉडी पर मेकअप कराती दिख रही हैं। फैंस ने इस पर रिएक्ट करते हुए मेकअप आर्टिस्ट बनने की इच्छा जताई है। 

 

Rupesh Sahu | Published : May 19, 2024 1:49 PM IST / Updated: May 20 2024, 10:37 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Namrata Malla Latest Video : नम्रता मल्ला ( Namrata Malla ) ने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने किलर डांस मूव्स से एक अलग पहचान बना ली है। एक्ट्रेस अपने स्टनिंग और बोल्ड लुक्स से आए दिन इंटरनेट पर अटेंशन खींचती हैं । वे अक्सर अपने पिक्स और वीडियो शेयर करके फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा देती है।

पवन सिंह के साथ लाल घाघरा सॉन्ग हुआ वायरल

पवन सिंह के साथ उनका लाल घाघरा सॉन्ग ब्लॉक बस्टर हो चुका है। वे अक्सर स्टेज शो पर इस गाने पर जरुर परफॉरमेंस देती है। हाल ही में नम्रता मल्ला ने इस गाने की प्रिपरेशन का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनकी मेकअप आर्टिस्ट उन्हें सजा रही हैं ।

कर्व्स पर कराया मेकअप

नम्रता मल्ला ने हाल ही में एक वीडियो क्लिप शेयर की है। जिसमें वे अपने बॉडी पर मेकअप कराती दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने रेड और गोल्डन वर्क वाली चोली के साथ रेड कट लहंगा पहना है। नम्रता मल्ला इस क्लिप में मेकअप कराती दिख रही हैं। मेकअप आर्टिस्ट अपने बॉडी के उस हर हिस्से पर मेकअप करा रहीं हैं, जो ओपन है।

 

 

 

फैंस ने मेकअप आर्टिस्ट बनने की जताई ख्वाहिश

नम्रता मल्ला के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई इस क्लिप में वह बेहद बोल्ड अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं। दरअसल में एक्ट्रेस का कर्वी फिगर साफ नजर आ रहा है, जो उनकी हॉटनेस में इजाफा कर रहा है।

वहीं फैंस की निगाहें तो उनके मेकअप कराने के तरीके पर टिक गईं हैं। एक नेटीजन्स ने तो अपने कॉमेन्ट में उनका मेकअप आर्टिस्ट बनने की ख्वाहिश जताई है। दूसरे ने कहा अब समझ आया, ये इतना क्यों चमकती हैं।

नम्रता मल्ला ने हाल ही में लाल घाघरा सॉन्ग की मेकिंग का वीडियो शेयर किया था। जिसमें वे पवन  सिंह के साथ शूटिंग करती दिख रही हैंं ।  

 

ये भी पढ़ें-

इस मराठी ट्रांसजेंडर को होटल में नहीं मिली बुकिंग, वजह सुन हो जाएंगे हैरान

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

West Bengal Train Accident Update: रेल हादसे में किसकी गलती| Ashwini Vaishnaw| Kanchanjunga Express
Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
Rahul Gandhi Raebareli से सांसद बने रहेंगे, Priyanka Gandhi Waynad से लड़ेंगी चुनाव| Congress
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी