इस मराठी ट्रांसजेंडर को होटल में नहीं मिली बुकिंग, वजह सुन हो जाएंगे हैरान

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है, जिसमें एक मराठी ट्रांसजेंडर को होटल में बुकिंग नहीं दी जा रही है। ऐसे में अब इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

Anshika Shukla | Published : May 11, 2024 6:48 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. पहली मराठी ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस प्रणित हट्टे ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपनी आपबीती शेयर की है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करके बताया कि उन्होंने एक होटल में बुकिंग की थी, लेकिन होटल वालों ने उस बुकिंग को कैंसिल कर दिया, क्योंकि वो एक ट्रांसजेंडर हैं। इस चीज का गुस्सा और निराशा उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

प्रणित हट्टे ने शेयर किया यह वीडियो

प्रणित हट्टे ने वीडियो में गुस्से में बताया, 'मैं एक शो के चलते नासिक आई हूं। इसके लिए मैंने होटल की बुकिंग करवाई थी। मगर मेरे जेंडर के चलते होटलवालों ने मेरी बुकिंग कैंसिल कर दी।' अपने वीडियो में उन्होंने गुस्से में पूछा, 'हमें कहां जाना चाहिए?' इसके साथ ही निराश प्रणित ने अपने फैंस से सुझाव और समाधान मांगे। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया। जहां एक ने लिखा, 'मैंने अभी फोन किया और होटल से बात की। उन्हें अब निश्चित रूप से खुद पर शर्म आनी चाहिए। दुखद घटना साझा करने के लिए धन्यवाद।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'आपको इसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए।'
 

 

कौन हैं प्रणित हट्टे?

प्रणित हट्टे एक मराठी एक्ट्रेस हैं। प्रणित को 'कारभारी लयभारी' में गंगा की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। शो में उन्होंने शानदार भूमिका निभाई और उनकी काफी सराहना भी की गई। इसके अलावा प्रणित को नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'हड्डी' में भी देखा गया। यहां पर उनके जबर्दस्त रोल के लिए लोगों ने उनकी खूब तारीफ भी की थी।

और पढ़ें..

मिथुन चक्रवर्ती ने की सलमान खान की शादी के बारे में बात, कहा- 'गारंटी देता हूं, वो शादी नहीं करेगा..'

Celebs Spotted Look: बढ़ी दाढ़ी-बनियान में दिखे बॉबी देओल, बिना मेकअप दिखीं 2 हसीनाएं

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Ravi Shankar Prasad LIVE: रविशंकर प्रसाद द्वारा नई दिल्ली में प्रेस वार्ता
IRCTC की इस खबर का पूरा सच जान लीजिए, कहीं आपने भी तो नहीं...
यात्री के लिए काल बन गई ट्रेन की बर्थ, दर्दनाक मौत के बाद क्या दी रेलवे ने सफाई?
NEET Paper Leak Case में CBI ने की पहली गिरफ्तारी, जानिए कहां से पकड़े गए 2 लोग
शपथ के बाद Shashi Tharoor पर क्यों भड़के Om Birla, कहा- सलाह मत दिया करो