नहीं रहे 'यमला पगला दीवाना 2' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर संगीत सिवान, 65 की उम्र में हुआ निधन

संगीत सिवान ने 80 के अंत में फिल्मों में एंट्री ली और आखिरी वक्त तक वे यहां एक्टिव रहे। मलयालम फिल्मों में उन्हें सफलता मिली। लेकिन हिन्दी फिल्मों में वे अंतिम वक्त तक सक्सेस के लिए तरसते रहे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलयालम और हिंदी फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर संगीत सिवान का निधन हो गया है। वे 65 साल के थे। बुधवार (8 मई) को उन्होंने अंतिम सांस ली। मुंबई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। संगीत सिवान 1989 से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव थे। उन्होंने आमिर खान स्टारर 'राख' से फिल्ममेकिंग में कदम रखा था। वे इस फिल्म के डायरेक्टर या राइटर नहीं थे, बल्कि इस फिल्म से वे एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े थे।

मलयालम फिल्म 'व्यूहम' से डायरेक्शन में आए थे संगीत सिवान

Latest Videos

संगीत सिवान ने डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म मलयालम सिनेमा में दी थी। यह फिल्म थी 'व्यूहम', जो 1990 में रिलीज हुई थी। इसके बाद 8 साल तक वे मलयालम फिल्मों में ही एक्टिव रहे और 'योद्धा' और 'डैडी' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। 1998 में उन्होंने बॉलीवुड के लिए पहली फिल्म 'जोर' निर्देशित की, जिसमें सनी देओल की मुख्य भूमिका थी। हालांकि, यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद उन्होंने हिंदी में जायद खान स्टारर 'चुरा लिया है तुमने', तुषार कपूर स्टारर 'क्या कूल हैं हम', सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख स्टारर 'अपना सपना मनी मनी', बॉबी देओल स्टारर 'एक : द पावर ऑफ़ वन' और धर्मेन्द्र, सनी और बॉबी देओल स्टारर 'यमला पगला दीवाना 2' जैसी फ़िल्में डायरेक्ट की। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

रिलीज नहीं हो पाई संगीत सिवान की आखिरी फिल्म

संगीत सिवान आखिरी समय तक फिल्मों में एक्टिव थे। उनकी पिछली हिंदी फिल्म 'भ्रम' 2019 में रिलीज हुई थी। उनकी अगली फिल्म 'कपकपी' बनकर तैयार है। हालांकि, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर स्टारर यह फिल्म अभी तक सिनेमाघरों में नहीं पहुंच पाई है। बात संगीत सिवान की पर्सनल लाइफ की करें तो उनका जन्म 1959 में हुआ था। उनके पिता सिवान जाने-माने फोटोग्राफर और सिनेमेटोग्राफर थे। सिवान अपने पीछे पत्नी जयश्री और दो बच्चों संजना और शांतनु को छोड़ गए हैं।

और पढ़ें…

तहलका मचाने आ रहीं 2024 की 7 सबसे महंगी फ़िल्में, नोट कर लें रिलीज डेट

21 दिन आएंगी इस सुपरस्टार की 2 बड़ी मूवी, हर फिल्म कमाएगी 1000 करोड़!

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम