
एंटरटेनमेंट डेस्क, Female policeman kissed the singer at Zubeen Garg । हर इंसान की अपनी- अपनी पसंद होती है। कभी वो अपने फेवरेट स्टार को सामने देख खुद पर काबू नहीं रख पाता है। ऐसा ही कुछ हुआ कोलकाता में एक म्यूजिक कंसर्ट में, जहां एक लेडी पुलिस ने अपनी वर्दी का परवाह ना करते हुए लाइव प्रोग्राम में सिंगर जुबिन गर्ग को गले लगाकर गाल पर किस कर लिया । इसके बाद इस महिला पुलिसकर्मी ने जुबिन के पैर भी छुए।
बेहद फेमस सिंगर हैं जुबिन गर्ग
जुबिन गर्ग ने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड गानों में अपनी आवाज़ दी है। वे अब लाइव कार्यक्रमों के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ते हैं। जुबिन गर्ग ने हाल ही में एक लाइव कॉन्सर्ट किया था । हजारों की भीड़ यहां मौजूद थी, जिसे कंट्रोल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मिओं को तैनात किया गया था।
महिला पुलिसकर्मी हुई सस्पेंड
कॉन्सर्ट में अचानक एक लेडी पुलिस जुबिन के स्टेज पर पहुंच गईं। उन्होंने फेमस सिंगर को गले लगाकर किस किया। वे इस दौरान बेहद इमोशनल भी हो गईं थीं, ये वीडियों खूब जमकर वायरल हो गया था। वर्दी में सिंगर पर प्यार लुटाने वाली इस महिला पुलिसकर्मी की पहचान होने पर उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया ।
जुबिन गर्ग ने इंस्टाग्राम पर किया मामले का जिक्र -
जुबिन ने लेडी महिला को सस्पेंड करने को बताया गलत
महिला पुलिसकर्मी के सस्पेंड होने की खबर जुबिन गर्ग तक भी पहुंच गई । उन्होंने लेडी पुलिस के प्यार को दर्शाने के लिए निलंबन को अनुचित ठहराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबिन ने कहा कि भले ही वह वर्दी में थी लेकिन उसकी अपनी फीलिंग्स हैं, सिंगर ने कहा कि उन्हें सस्पेंशन की सही वजह तो नहीं पता है। हालांकि उन्होंने इतना जरुर भरोसा दिलाया कि वे इस मामले में कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें -
भोपाल में पढ़ी, जबलपुर में रहीं SP, ये IPS कर रहीं फिल्मों में वापसी
Cannes 2024: Urvashi Rautela ने पिंक गाउन में दिखाया जलवा, फैंस ने बताया - क्वीन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।