- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Cannes 2024: Urvashi Rautela ने पिंक गाउन में दिखाया जलवा, फैंस ने बताया - क्वीन
Cannes 2024: Urvashi Rautela ने पिंक गाउन में दिखाया जलवा, फैंस ने बताया - क्वीन
एंटरटेनमेंट डेस्क । उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela ) फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं। एक्ट्रेस ने कान्स फिल्म फेस्टिवल ( Cannes 2024 ) की ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करके सुर्खियां बटोरी हैं।
15

Image Credit : Urvashi Rautela instagram
उर्वशी रौतेला का कान्स फिल्म फेस्टिवल का डार्क पिंक गाउन में स्टनिंग लुक वायरल हो रहा है।
25
Image Credit : our own
उर्वशी रौतेला ने कान्स ओपनिंग सेरेमनी में डिजाइनर खालिद और मारवान द्वारा कस्टम-मेड रफल्ड ट्यूल श्रग के साथ हॉट पिंक गाउन पहना था।
35
Image Credit : our own
उर्वशी रौतेला फ्रांस पहुंचकर बेहद खुश हैं। उन्होंने यहां हॉलीवुड आइकॉन मेरिल स्ट्रीप के साथ एक इवेंट में शिरकत की, बड़ी शख्सियत के साथ स्टेज शेयर करके उन्होंने खुशी ज़ाहिर की है।
45
Image Credit : Urvashi Rautela instagram
उर्वशी रौतेला ने कहा 'मैं इस रेपोटेड इवेंट में शिरकत करके वे खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं। मेरिल स्ट्रीप के साथ मीटिंग को उन्होंने अपने लिए बड़ी अचीवमेंट बताया है।
55
Image Credit : Urvashi rautela
उर्वशी रौतेला के हॉट लुक पर फैंस ने उन्हें क्वीन ऑफ कॉन्स बताया है। दूसरे यूजर ने उन्हें प्रिसेंस बताते हुए दिलों पर राज करे वाली बताया है।
Latest Videos