सार

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ( Nawazuddin Siddiqui ) के भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी को मुजफ्फरनगर में पुलिस ने जालसाज़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। सिद्दीकी पर आरोप है कि उन्होंने कोर्ट की फर्जी आदंश तैयार किया था।  

 

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Nawazuddin Siddiqui brother Ayazuddin Siddiqui arrested by police । नवाजुद्दीन सिद्दीकी ( Nawazuddin Siddiqui ) के बड़े भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी ( Ayazuddin Siddiqui ) को यूपी पुलिस ने अरेस्ट किया है। उन पर जालसाज़ी का गंभीर आरोप लगा है ।  इससे पहले भी एक मामले में अयाजुद्दीन को अरेस्ट किया गया था। 

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में पुलिस ने जालसाजी के एक मामले में अयाजुद्दीन सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है। उन पर जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट की ओर से चकबंदी विभाग को फर्जी तरीके से आदेश पत्र( ऑर्डर नोट) जारी करने का आरोप लगा है ।

अयाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ गंभीर आरोपों में मामला दर्ज

पुलिस का आरोप था कि अयाजुद्दीन का खेती की जमीन को लेकर जावेद इकबाल से विवाद चल रहा था। इसके बाद अयाजुद्दीन ने एक प्रार्थना पत्र ( एप्लीकेशन ) के साथ दिसंबर में जिलाधिकारी न्यायालय से जारी आदेश पत्र की कॉपी चकबंदी डिपार्टमें में दी थी । जांच में यह आदेश पत्र फर्जी निकला है । मार्च 2024 में कलेक्टर की शिकायत के आधार पर अयाजुद्दीन और जावेद के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,  467,  468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया था ।

अयाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ पहले भी हो चुका मामला दर्ज

अयाजुद्दीन सिद्दीकी का विवादों से गहरा नाता रहा है। इससे पहले भी उनके खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है। दरअसल साल 2018 में अयाजुद्दीन के खिलाफ सोशल मीडिया साइट पर कथित तौर पर आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया था। उस दौरान अयाजुद्दीन ने बताया था, "एक इंटरनेट यूजर्स ने भगवान शिव की अपमानजनक तस्वीर पोस्ट की थी। उन्होंने उस पोस्ट में यूजर को समझाया थी कि किसी के धर्म या भगवान के खिलाफ कॉमेन्ट नहीं करने चाहिए। धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करने की अपील अयाजुद्दीन ने की थी ।  इसके बजाय मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें- 

Akshay Kumar आनन फानन में डाला वोट, फिर उड़ गए इस देश, इस बार डिंपल कपाड़िया भी थीं साथ