कभी किया टॉप एडजस्ट, कभी सहलाए बाल, 8 PHOTOS में देखें कैमरे के सामने अमीषा पटेल ने क्या-क्या किया

Published : Nov 03, 2023, 04:46 PM ISTUpdated : Nov 03, 2023, 04:49 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा गदर मचाने वाली गदर 2 में सकीना का किरदार निभाने वाली अमीषा पटेल बांद्रा में दिखीं। अमीषा मेहबूब स्टूडियो के बाहर नजर आईं। इस दौरान उन्होंने कैमरामैन्स को जमकर पोज दिए। उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं।

PREV
18

गदर 2 की सकीना यानी अमीष पटेल बांद्रा में मेहबूब स्टूडियो के बाहर नजर आईं। इस दौरान वह कैमरे के सामने अपना टॉप एडजस्ट करती दिखीं।

28

अमीषा पटेल ने इस दौरान सफेद रंग का छोटा टॉप और पीले रंग की निकर पहन रखी थी। पोज देते वक्त वे अपने टॉप को एडजस्ट करती नजर आई। 

38

अमीषा पटेल जैसे ही मेहबूब स्टूडियो से बाहर निकली वे फोटोग्राफर्स को देखकर खुश हो गईं। उन्होंने तुरंत कैमरे के सामने पोज देने शुरू कर दिए।

48

पोज देने के दौरान अमीषा पटेल अपने बालों को सहलाती नजर आई। गॉगल लगाए अमीष ने अपना कातिलाना अंदाज दिखाया।

58

अमीष पटेल इस साल आई फिल्म गदर 2 में नजर आईं थीं। सनी देओल के साथ वाली उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की।

68

22 साल पहले आई गदर एक प्रेमकथा का सीक्वल थी अमीष पटेल की फिल्म गदर 2। फिल्म में अमीषा ने सकीना का रोल प्ले किया था।

78

फिलहाल अमीषा पटेल के पास किसी दूसरी फिल्म का ऑफर नहीं है। खबरें की ही गदर का तीसरा पार्ट बनने जा रहा है। हालांकि, अभी स्टारकास्ट की घोषणा नहीं हुई है।

88

बता दें कि अमीषा पटेल ने ब्लॉकबस्टर फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा।

ये भी पढ़ें...

सांप का जहर बेचने वाले एल्शिव यादव जीते है किंग लाइफ, बेशुमार है दौलत

2023 की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म Tejas, कंगना रनोट की लगातार 5वीं FLOP

फूटी किस्मत: जिन 8 बॉलीवुड Kids के मसीहा बने सलमान खान वो सभी हुए FLOP

Recommended Stories