PHOTOS: सोहा अली खान ने मनाया बेटी का बर्थडे, मस्ती के मूड में दिखे करीना कपूर के बेटे

Published : Oct 01, 2023, 03:11 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सोहा अली खान ने बेटी इनाया का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके की कुछ फोटोज सामने आई है, जिसमें इनाया अपनी सहेलियों के अलावा दोनों भाई तैमूर अली खान और जेह अली खान के साथ मस्ती करती दिख रही है। सोहा ने सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की की।

PREV
17

सोहा अली खान की बेटी इनाया पांच साल की हो गई है। हाल ही में सोहा और कुणाल खेमू ने बेटी का बर्थडे धूमधाम से मनाया।

27

इनाया खेमू अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान सहेलियों और भाई जेह अली खान के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं।

37

इनाया खेमू के मामा सैफ अली खान ने भी बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान बच्चों के साथ जमकर मस्ती की। उन्होंने बच्चों को गिफ्ट्स भी दिए। 

47

सोहा अली खान की बेटी इनाया बर्थडे सेलिब्रेशन में अपनी सहेलियों के साथ एन्जॉय करते हुए। 

57

बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान इनाया खेमू ने डार्क पिंक कलर की फ्रॉक पहनी थी और उसके बाल भी खुले थे, जिसमें वे बहुत क्यूट दिख रही थी।

67

सोहा अली खान ने अपनी बेटी का बर्थडे उसकी खास सहेलियों के साथ घर पर भी मनाया, जिसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

77

बर्थडे सेलिब्रेशन में मां सोहा अली खान के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते इनाया। इस दौरान इनाया ने लाइट पर्पल कलर की फ्रॉक पहन रखी थी।

ये भी पढ़ें..

प्रभास ने Salaar हिट कराने अपनाया ऐसा पैंतरा तो SRK ने खेला माइंड गेम

दुनियाभर में साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनकर भी Jawan इन 4 मूवीज से पीछे

92 दिन में Tiger 3, लियो-गणपथ सहित 10 फिल्मों का गदर, भिड़ेंगे दिग्गज

Recommended Stories